24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जायेगा मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी

ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जायेगा मर्कजी जुलूसे मोहम्मदीफोटो पैगंबर साहब के जन्मदिन पर 24 को होगा आयोजन शहर के कई मौलाना ने बैठक कर लिया निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया 24 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन करेगा. यह निर्णय शनिवार को कुल हिंद तेगी जमीअतुल उलेमा व सुफिया के आह्वान पर […]

ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जायेगा मर्कजी जुलूसे मोहम्मदीफोटो पैगंबर साहब के जन्मदिन पर 24 को होगा आयोजन शहर के कई मौलाना ने बैठक कर लिया निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया 24 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन करेगा. यह निर्णय शनिवार को कुल हिंद तेगी जमीअतुल उलेमा व सुफिया के आह्वान पर माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया के संयुक्त बैनर तले लिया गया. खानकाह शरीफ के मसनदनशीं हजरत शाह अहमद अली अल्वीयुल क़ादरी अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज बारहवीं वाले आका की पैदाइश के महीने का सातवां दिन है, इसलिए जश्न की तैयारियों में तेजी लाने कि जरूरत है. एदारा-ए-तेगिया प्रतिदिन शहरी व देहाती इलाकों में जाकर सुन्नी मुसलमानों को ईद मिलादुन्नबी नज्म व जब्त के साथ मनाने का संदेश देगा. साथ ही पैगंबर मुहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित भी करेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 रबीउल अव्वल जुमेरात के दिन निकलने वाले मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी का समापन जोहर की नमाज से पहले किया जाये, जिससे दूर से आने वाले लोग पहले लौट सके. बैठक में गुलाम मुस्तफा अलीमी, मुफती माहेरूल कादरी, मौ.सरफराज अलवी, मास्टर हाजी मो. अली, षाह अख्तर हुसैन तेगी, अब्दुल कैयूम ब्राहिमी, हदीस अंसारी, मो. नेसार अलवी, हाजी मो. असलम , मौ.मो. हबीब, सूफी नसरूल्लाह, मौ. सईद अजहरी, मौलाना गुलाम नबी हसन, कारी शाहिद रजा, अब्दुल्ला कादरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें