24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी को जगा कर मंदिर का हाल लेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर : विभिन्न थानों की पुलिस रात में अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों के पुजारी को जगा कर हालचाल लेगी. मंदिर के आसपास पुलिस गश्ती भी बढ़ायी जायेगी. यह निर्णय बुधवार को गरीबनाथ मंदिर में विभिन्न मंदिरों के पुजारियों व थानाध्यक्षों की बैठक में लिया गया. बैठक में यह सवाल उठा कि गरीबनाथ मंदिर, […]

मुजफ्फरपुर : विभिन्न थानों की पुलिस रात में अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों के पुजारी को जगा कर हालचाल लेगी. मंदिर के आसपास पुलिस गश्ती भी बढ़ायी जायेगी. यह निर्णय बुधवार को गरीबनाथ मंदिर में विभिन्न मंदिरों के पुजारियों व थानाध्यक्षों की बैठक में लिया गया. बैठक में यह सवाल उठा कि गरीबनाथ मंदिर, राणीसती मंदिर, देवी मंदिर व बंगलामुखी मंदिर में सीसीटीवी लगा हुआ है. लेकिन अन्य मंदिरों में सीसीटीवी नहीं है. मंदिर प्रबंधन के पास इतना पैसा नहीं है कि वे सीसीटीवी कैमरा लगा सकें. ऐसे मंदिरों की सुरक्षा अहम है.
पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष नजर रखनी चाहिए. बैठक में शामिल पुजारियों का कहना था कि लगातार मंदिरों में हो रही चोरी से रात में नींद नहीं आ रही है. हमलोग डरे रहते हैं कि रात में कुछ हुआ तो नहीं. मौके पर गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं विनय पाठक, चतुभुर्ज स्थान मंदिर के पं नवल गिरि, काली मंदिर के पं नवल झा, रज्जू साह मंदिर के पं रवि झा, बंगलामुखी मंदिर के पं.अखिलेश झा, देवी मंदिर के डॉ धर्मेंद्र तिवारी, रामदयालु मंदिर के महावीर दास, फलाहारी मठ के पं. पवन दास, जूरन छपरा महामाया मंदिर के पं. रंजीत नारायण तिवारी सहित अखाड़ाघाट रामजानकी मंदिर, राणी सती मंदिर के पुजारी मौजूद थे.
सुरक्षा को पुलिस गश्त बढ़ाएं
पुजारियों का कहना था कि मंदिरों की सुरक्षा के लिए रात में पुलिस आसपास गश्त बढ़ाये. मंदिर के आसपास कोई संदिग्ध मिले तो उससे पूरी पूछताछ हो. पुलिस खुद मुआयना कर देखे कि मंदिर सुरक्षित है या नहीं. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि यहां सीसीटीवी कैमरे में रात के फुटेज को बाद में देखा जाना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि सीसीटीवी कैमरा रोड की तरफ लगा हो. इससे रात में मंदिर के पास आने वाले लोगों की मंशा पता चलेगी व उसकी पहचान भी की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें