बिहार के हजारों मेधावी छात्रों ने गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का फॉर्म भरासंवाददाता, मुजफ्फरपुरगोल टैलेन्ट सर्च एग्ज़ाम के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उत्साहित छात्रों का भीड़ वैसे-वैसे बढ़ रही है. गोल इन्स्टीट्यूट एवं प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रह जीटीएसई बिहार के छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मेधावी छात्रों को कंपटीशन का पहला प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने एवं उन्हें उनके सही कैरियर के चयन तथा उसकी तैयारी के लिए यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसके द्वारा बिहार के हजारों छात्र लाभान्वित होकर अपने कैरियर को निखार रहे हैं. इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार बताते हैं कि बिहार की मेधा को एक ऐसे प्लेटफार्म की जरूरत थी. इसकी सहायता से बिहारी मेधा अपने सफलता के झंडे सभी प्रतियोगिताओं में गाड़ पाएं. हमारी संस्था ने उनके इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल टैलेंट सर्च एग्ज़ाम की शुरूआत की है जो छात्र के प्रथम प्रतियोगिता का अहसास करवाता है. इसके द्वारा आयोजित सेमिनार छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत है जहां उन्हें एक्सपर्ट की सलाह और विभिन्न प्रतियोगिताओं के सही प्रारूप को जानने का मौका मिलता है.इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा छात्रों के पास इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ लैपटॉप, टैब और ढेर सारे पुरस्कार जीतने का मौका है जो कि न सिपर्फ कम्पटीशन में दूसरों के बीच अपने मेधा की सही परख करने का अवसर है बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है. यह प्रतियोगिता कक्षा 7, 8, 9, 10,11 एवं 12वीं में पढ़ने वाले बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए है. अपने शहर में यहां से लें आवेदन फार्म मुजफ्फरपुर : श्वेता स्टेशनरी- तिलक मैदान रोड, संवाद संसार-दीपक मार्केट मोतीझील, समस्तीपुर : राकेश स्टेशनरी- माही नेट के सामने काशीपुर, ज्ञान सागर- होटल शिवम के नजदीक काशीपुररोसड़ा : श्रीराम इन्टरप्राईजेज- पुरानी बस स्टैण्डसीतामढ़ी : बुक पैलेस- मेन रोडशिवहर : श्रीराम बुक सेन्टर- मेन चौकमोतीहारी : आदित्य पुस्तक केन्द्र- चांदमारी चौक, शिक्षा संगम- चांदमारी चौक, रत्ना पुस्तक भंडार- चितौनीबेतिया : विकास मैगजिन सेंटर- पावर हाउस के नजदीक, पंखुरी स्टेशनरी- कमल नाथ नगररक्सौल : मुकुंद बुक सेंटर- बरनवाल भवन नागा रोडदरभंगा : रचना बुक एंड स्टेशनरी- खान चौकमधुबनी : पूजा पुस्तक केन्द्र- मिथिला टॉकिज के नजदीकप्रभात खबर- पटना के कार्यालय मेंमहत्वपूर्ण तिथि :- फार्म जमा करने की अंतिम तिथि : 20 दिसम्बर, 2015- प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 3 जनवरी, 2016- मुख्य परीक्षा की तिथि : 17 जनवरी, 2016परीक्षा केन्द्र प्रत्येक जिले में बनायी गयी है जिससे छात्रों को कोई असुविधा न हो। विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते है :- 9546150791, 7564902204, 9608351980,
Advertisement
बिहार के हजारों मेधावी छात्रों ने गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का फॉर्म भरा
बिहार के हजारों मेधावी छात्रों ने गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का फॉर्म भरासंवाददाता, मुजफ्फरपुरगोल टैलेन्ट सर्च एग्ज़ाम के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उत्साहित छात्रों का भीड़ वैसे-वैसे बढ़ रही है. गोल इन्स्टीट्यूट एवं प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रह जीटीएसई बिहार के छात्रों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement