पद से हटाये जायेंगे रतनौली व भगवानपुर पंचायत के मुखिया – राम कृष्ण दुबियाही पंचायत के मुखिया से मांगा गया स्पष्टीकरण- पंचायती राज विभाग ने मांगी रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप में दो मुखिया पर कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. इनमें कुढ़नी के रतनौली पंचायत के मुखिया राम कुमार सहनी व मुशहरी के भगवानपुर पंचायत के मुखिया जीनत जमाल प्रवीण शामिल हैं. दोनों मुखिया पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने विभाग को पूर्व में अनुशंसा किया गया था. विभाग के अनुश्रवण पदाधिकारी मुखिया पर कार्रवाई के लिए कार्यालय का निरीक्षण व अन्य मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा है. सरैया के राम कृष्ण दुबियाही पंचायत के मुखिया गणेश शर्मा पर इंदिरा आवास योजना में रिश्वतखोरी व पौधरोपण में गड़बड़ी के मामले में वरीय उपसमाहर्ता ने जबाव-तलब किया है. पंचायत सचिव पर निलंबन की तलवार बीपीएल सूची में गड़बड़ी कर गरीब को अमीर बना पंचायत सचिव को काफी मंहगा पड़ गया. पारु के जयमल डुमरी पंचायत के पंचायत सचिव रामाधार सिंह को निलंबित करने के लिए बीडीओ ने जिला पंचाती पदाधिकारी से अनुशंसा की है. पंचायत सचिव पर बीपीएल सूची में एक ही व्यक्ति का नाम दो जगह अंकित करने, बीपीएल सूची में मृत व्यक्तियों के नाम अंकित किया जाना. एक ही परिवार के चार लोगों से पैसा इंदिरा आवास योजना का लाभ देना. नौकरी पेशा वाले संपन्न लोगों को इंदिरा आवास की सुविधा देना. आंगन बाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर बहाली के नाम पर पैसा ऐंठना जैसे गंभीर आरोप है.
Advertisement
पद से हटाये जायेंगे रतनौली व भगवानपुर पंचायत के मुखिया
पद से हटाये जायेंगे रतनौली व भगवानपुर पंचायत के मुखिया – राम कृष्ण दुबियाही पंचायत के मुखिया से मांगा गया स्पष्टीकरण- पंचायती राज विभाग ने मांगी रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप में दो मुखिया पर कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. इनमें कुढ़नी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement