मुजफ्फरपुर: घर से भाग कर कोर्ट में शादी करने पहुंचे एक प्रेमी युगल व उसके साथियों ने सोमवार को कोर्ट परिसर से लेकर सदर अस्पताल रोड तक जम कर हंगामा किया. समाहरणालय परिसर में ही लड़की का प्रेमी आत्मदाह करने को बोल रहा था. लड़की पक्ष से पहुंचे लोगों के साथ मारपीट भी हुई. सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने प्रेमी युगल सहित तीन लोगों को थाने ले आयी. वहीं एक सूमो गाड़ी भी जब्त की गयी है. पूछताछ के दौरान लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी करने पर अड़ी थी.
जानकारी के अनुसार, विकास कुमार काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा मोहल्ला में रहता है. वह पेंटर के साथ ठेकेदारी भी करता है. चार साल पूर्व वह अपने मोहल्ले के दोस्त की शादी में लालगंज बारात गया था. वहीं पर दोस्त की साली आरती (काल्पनिक नाम) से उसे प्रेम हो गया. चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन विकास के दूसरी जाति का होने के कारण पूजा के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. सोमवार को विकास शादी करने के इरादे से अपने साथियों के साथ लालगंज पहुंच गया. फोन पर उसने पूजा को घर से बुला कर सूमो गाड़ी से मुजफ्फरपुर आ गया. वह कोर्ट में शादी करना चाहता था, लेकिन पूजा के बालिग होने का कोई प्रमाण वह कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसी बीच पूजा के शादी करने की जानकारी मिलते ही सतपुरा में रह रहे उसके जीजा समेत अन्य लोग पहुंच गये. पूजा के परिजनों ने विकास को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोस्त हाथापाई पर उतर आये.
समाहरणालय परिसर में करीब दस मिनट तक दोनों पक्षों के बीच जम कर बहस हुई. बहस के दौरान ही विकास अपने साथियों के साथ पूजा को लेकर एसएसपी कार्यालय होते हुए सदर अस्पताल रोड चला आया.
विकास का साथी राज कुमार अपने सूमो गाड़ी से दोनों को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच पूरे मामले की जानकारी नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को मिली. सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने विकास, पूजा व राज कुमार को पुलिस जीप से थाने ले आये.
पुलिस ने सूमो भी जब्त की है. पूछताछ में पूजा ने बताया कि वह अपनी मरजी से विकास के साथ शादी करने कोर्ट आयी थी. वह मुंबई में भी रह चुकी है. उसकी मां का देहांत हो चुका है. चार बहनों में वह सबसे छोटी है. इधर, उसके परिजनों का कहना था कि वह नाबालिग है.
नहीं रुकी महिला थाने की जिप्सी
सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल रोड में जिस समय हंगामा मचा था, उसी समय महिला थाना की जिप्सी गुजर रही थी. जिप्सी पर जमादार सह मुंशी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. लोगों ने गाड़ी रोक कर विकास व उसके साथियों की हरकत की शिकायत करते हुए उसे पकड़ने की गुहार लगायी. लेकिन जमादार संवेदनहीनता दिखाते हुए मौके से खिसक लिये. इसकी शिकायत नगर डीएसपी से की गयी.