पॉजीटिव खबरें बढ़ाकर लाएं समाज में बदलाव :आइजी वार्तालाप: -बदल रही ग्रामीण क्षेत्रों की सोसाइटी व बेसिक यूनिट -19वीं सदी के बाद नहीं हुआ समाज सुधार का आंदोलन -पीआइबी की ओर से शहर के एक होटल में कार्यशाला फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर समाज को चलाने के लिए कई मूलभूत यूनिट है, जिसमें सबसे छोटी इकाई परिवार है. परिवार के मूल्य के आधार पर ही समाज का उत्थान या गिरावट तय होता है. पिछले कुछ सालों में समाज में जितने बंटवारे धर्म, अर्थ व संस्कृति के के आधार पर हो चुके हैं, वह ठीक नहीं. निजी स्वार्थ के चलते हम बंटते जा रहे हैं. ऐसे माहौल में मीडिया का दायित्व बढ़ जाता है. पॉजीटिव खबरें बढ़ाकर समाज में बदलाव लाया जा सकता है. यह कहना है आइजी पारस नाथ का. वे रविवार को शहर के एक होटल में प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से आयोजित ‘वार्तालाप’ में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. आइजी ने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की जरूरत है. मोबाइल व इंटरनेट से परिवारों में भी दूरियां बढ़ रही है. सोशल मीडिया के अच्छे व बुरे परिणाम भी दिख रहा है. उन्होंने इसके कई उदाहरण भी दिए. कहा कि सभी मिल-जुलकर प्रयास करेंगे तो बदलाव निश्चित नजर आएगा. समाज सुधार के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत भी बताई. बोले, 19वीं सदी के बाद हिंदीभाषी क्षेत्र से समाज सुधार का कोई आंदोलन नहीं हुआ. आगे भी नजर नहीं आ रहा. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ आइजी के साथ प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार संजय कटियार व कुमार भवानंद, प्रभात खबर के संपादक शैलेंद्र कुमार तथा डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. पीआइबी के पवन कुमार ने कार्ययोजना की जानकारी दी़ वहीं डाइरेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर बेहतर करने का प्रयास करें. कार्यशाला में रविंद्र कुमार, प्रेमशंकर मिश्र, खोजा जमाल, अजय पांडेय, प्रभात, मनोज, प्रवीण, राजीव कुमार व राजेश राय ने भी विचार रखे़ संचालन केके कौशिक ने किया़
Advertisement
पॉजीटिव खबरें बढ़ाकर लाएं समाज में बदलाव :आइजी
पॉजीटिव खबरें बढ़ाकर लाएं समाज में बदलाव :आइजी वार्तालाप: -बदल रही ग्रामीण क्षेत्रों की सोसाइटी व बेसिक यूनिट -19वीं सदी के बाद नहीं हुआ समाज सुधार का आंदोलन -पीआइबी की ओर से शहर के एक होटल में कार्यशाला फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर समाज को चलाने के लिए कई मूलभूत यूनिट है, जिसमें सबसे छोटी इकाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement