-तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
-21 को सीएम करेंगे जिले का दौरा
-भवन निर्माण विभाग को मिला फाइनल
-वूडेन फ्लोरिंग व बाथरूम में टाइल्स लगाने का कार्य शेष
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार का दूसरा इंडोर स्टेडियम बन कर लगभग तैयार हो चुका है. इसे फाइनल टच दिया जा रहा है. अब जिला प्रशासन इसकी उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है. 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्प यात्र पर मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. इसी दौरान इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा की जा सकती है. इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है. संकल्प यात्र से पूर्व इंडोर स्टेडियम को फाइनल टच देने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. फिलहाल स्टेडियम में वूडेन फ्लोरिंग व बाथरूम में टाइल्स लगाने का कार्य बांकी है. स्टेडियम के चारों तरफ चहारदीवारी का काम अभी होना शेष है. हालांकि, स्टेडियम का अंदरुनी काम पूर्ण हो चुका है. रंग-रोगन भी किया जा चुका है.
पिछले वर्ष शुरू हुआ था निर्माण
जिले के पहले इंडोर स्टेडियम के निर्माण 10 फरवरी 2012 को शुरू हुआ. बीच-बीच में नक्शा में बदलाव के कारण इसके निर्माण में 22 माह से अधिक समय लग गया. एक बार फिर जिला प्रशासन ने स्टेडियम की सुरक्षा, लाइटिंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के पास एक करोड़ तीस लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है. मंजूरी के बाद जल्द ही स्टेडियम के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.