दाखिल खारिज के लिए 15 से पंचायतों में शिविरमहत्वपूर्ण खबर – दिसंबर से मार्च तक चलेगा दाखिल खारिज कैंप- उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भूमि के दाखिल खारिज के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए राजस्व हल्का में शिविर आयोजित किया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी सीओ को निर्देश दिया है. इसके लिए पंचायतवार रोस्टर भी जारी किया गया है. सीओ को राजस्व कर्मचारी के साथ शिविर में उपस्थित रहकर दाखिल खारिज के मामलों को युद्ध स्तर पर निष्पादित करने को कहा है. शिविर में आरटीपीएस के दाखिल खारिज के मामले भी निबटाये जाएंगे. दाखिल खारिज का रोस्टर अंचलवार- मुशहरी : 15 व 29 दिसंबर पंचायत भवन पताही, 5 व 19 जनवरी शेरपुर पंचायत शिव मंदिर, 21 व 27 जनवरी पंचायत भवन प्रह्लादपुर, 2 व 16 फरवरी पंचायत भवन कन्हौली विष्णुदत्त, 9 व 23 फरवरी पंचायत भवन सलहा, 1 व 15 मार्च पंचायत भवन डुमरी, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन सहबाजपुर.- मीनापुर : 15 व 29 दिसंबर तहसील कचहरी विषुणपुर कंठ, 15 व 19 जनवरी पंचायत भवन मुकसुदपुर, 12 व 27 जनवरी पंचायत भवन मदारीपुर कर्ण, 2 व 16 फरवरी मध्य वि. रामनगर, 9 व 23 फरवरी प्रा.वि. बनघारा, 1 व 15 मार्च प्रा.वि. हरसेर, 8 व 22 मार्च म.वि. भेलाइपुर.- बोचहां : 15 व 29 दिसंबर पंचायत भवन गरहां, 5 व 9 जनवरी पंचायत भवन नरमा, 12 व 27 ज नवरी सामुदायिक भवन कफेन चौधरी, 2 व 16 फरवरी सामुदायिक भवन सहिलारामपुर, 9 व 23 फरवरी पंचायत भवन देवगन, 1 व 15 मार्च सामुदायिक भवन उनसर, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन लोहसरी.- कटरा : 15 व 29 दिसंबर तहसील कचहरी यजुआर, 15 व 19 जनवरी पंचायत भवन बसंत, 12 व 27 जनवरी पंचायत भवन कटरा, 2 व 16 फरवरी पंचायत भवन बेरई उत्तरी, 9 व 23 फरवरी पंचायत भवन बड्ड़ी, 1 व 15 मार्च पंचायत भवन धनौर, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन विशुनपुर.- गायघाट : 15 व 29 दिसंबर हल्का नंबर छह से नौ कमरथु, 5 व 19 जनवरी हल्का नंबर एक से पांच अंचल मुख्यालय, 12 व 27 जनवरी हल्का नंबर छह से 11 कमरथु, 2 व 16 फरवरी हल्का नंबर एक से छह मैथी, 9 व 23 फरवरी हल्का नंबर 6 से 11 अंचल मुख्यालय, 1 व 15 मार्च हल्का नंबर 1 से 5 रामनगर, 22 व 23 मार्च हल्का नंबर 6 से 11 रामनगर.- मुरौल : 15 व 19 दिसंबर इटहा रुसुलनगर, 5 व 19 जनवरी हरसिंगपुर लौटन, 12 व 27 जनवरी शादीकपुर गोरौल, 2 व 16 फरवरी विद्याझाप, 9 व 23 फरवरी मीरापुर, 1 व 15 मार्च विशुनपुर श्रीराम, 8 व 22 मार्च पिल्खी गजपती.- औराई : 15 व 29 दिसंबर म.वि. राजखंड, 5 व 19 जनवरी प्रा.वि. नयागांव, 12 व 27 जनवरी प्रा.वि. अमनौर, 2 व 16 फरवरी संस्कृत वि. रामपुर, 9 व 23 फरवरी उ.म.वि. चहुठा, 1 व 15 मार्च म.वि. महेश्वारा, 8 व 22 मार्च बैगना पुस्तकालय.- सकरा : 15 व 29 दिसंबर पंचायत भवन सकरा, 5 व 19 जनवरी पंचायत भवन समरस्पुर, 22 व 27 ज नवरी पंचायत भवन डिहुली इस्हाक, 2 व 16 फरवरी कचहरी रेपुरा, 9 व 23 फरवरी कचहरी बेरूआ डीह, 1 व 15 मार्च कचहरी पश्चिम बहनगरी, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन मचही.- बंदरा : 15 व 29 दिसंबर नूनफारा, 5 व 19 जनवरी सिमरा, 12 व 27 जनवरी पीरापुर, 2 व 16 फरवरी रामपुर दयाल, 9 व 23 फरवरी रतवारा, 1 व 15 मार्च तेपरी, 8 व 22 मार्च बंदरा.- सरैया : 15 व 29 दिसंबर पीएचसी खैरा, 5 व 19 जनवरी पंचायत भवन गिजास, 12 व 27 जनवरी कचहरी जमालपुर, 2 व 16 फरवरी पंचायत भवन रूपौली, 9 व 23 फरवरी कचहरी अजीजपुर, 1 व 15 मार्च प्रखंड मुख्यालय, 8 व 22 मार्च महाविद्यालय मणीकपुर.- मोतीपुर : 15 व 29 दिसंबर बरूराज पश्चिम पंचायत भवन, 5 व 19 जनवरी महम्मदपुर महमदा पंचायत भवन, 12 व 27 जनवरी रामपुर भेड़ियाही पंचायत भवन, 2 व 16 फरवरी ठीकहां पंचायत भवन, 9 व 23 फरवरी हरपुर पंचायत भवन, 1 व 15 मार्च हरनाही पंचायत भवन, 8 व 22 मार्च परसौनी नाथ पंचायत भवन.- साहेबगंज : 15 व 29 दिसंबर बैद्यनाथपुर पंचायत भवन, 5 व 19 जनवरी पंचायत भवन बंगरा निजामत, 12 व 27 जनवरी बहुदेशीय भवन सेमरा निजामत, 2 व 16 फरवरी पंचायत भवन हुसैपुर रत्ती, 9 व 23 फरवरी पंचायत भवन गौड़ा, 1 व 15 मार्च पंचायत भवन राजेपुर, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन रामपुर असली.- मड़वन : 15 व 29 दिसंबर मधुबन, 5 व 19 ज नवरी करजा, 12 व 27 जनवरी भटौना, 2 व 16 फरवरी शुभंकरपुर, 9 व 23 फरवरी रक्सा, 1 व 15 मार्च मधुबन, 18 व 22 मार्च गवसारा.- कुढ़नी : 15 व 29 दिसंबर पंचायत भवन लदौरा, 5 व 19 जनवरी पंचायत भवन छाजन पश्चिम, 12 व 27 ज नवरी पंचायत भवन तुर्की, 2 व 16 फरवरी पंचायत भवन जगदीश कमतौल, 9 व 23 फरवरी पंचायत भवन रजला, 1 व 15 मार्च पंचायत भवन जगनाथपुर, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन केरमा डीह.- कांटी : 15 व 29 दिसंबर दादर कोल्हुआ, 5 व 19 जनवरी सामुदायिक भवन मधुबन, 12 व 27 जनवरी पंचायत भवन धमौली रामनाथ, 2 व 16 फरवरी म नरेगा भवन साहपुर, 9 व 23 फरवरी सामुदायिक भवन हरचंदा, 1 व 15 मार्च पंचायत भवन पानापुर हवेली, 8 व 22 मार्च मनरेगा भवन सदातपुर.- पारू : 15 व 29 दिसंबर पंचायत भवन फतेहाबाद, 5 व 19 ज नवरी पंचायत भवन नेकनामपुर, 12 व 27 जनवरी पंचायत भवन मोहजम्मा, 2 व 16 फरवरी पंचायत भवन पारू, 9 व 23 फरवरी पंचायत भवन लालू छपरा, 1 व 15 मार्च पंचायत भवन बहद्दीनपुर, 8 व 22 मार्च पंचायत भवन देवरिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दाखिल खारिज के लिए 15 से पंचायतों में शिविर
दाखिल खारिज के लिए 15 से पंचायतों में शिविरमहत्वपूर्ण खबर – दिसंबर से मार्च तक चलेगा दाखिल खारिज कैंप- उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भूमि के दाखिल खारिज के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए राजस्व हल्का में शिविर आयोजित किया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी सीओ को निर्देश दिया है. इसके लिए पंचायतवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement