डीडी किसान चैनल पर मिलेगी लीची के सुरक्षा की जानकारी आइसीएआर के गवर्निंग कमेटी सदस्य रत्नेश्वरी प्रसाद सिंह ने लिया जायेगाराष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में किया निरीक्षण, जाना हाल कहा, अभी से पहल करें ताकि लीची न हो फंगस और पिल्लू का शिकार फोटो मुशहरी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के गवर्निंग कमेटी के सदस्य व किसान प्रतिनिधि रत्नेश्वरी प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया. उन्होंने प्रक्षेत्र, पौधशाला और प्रयोगशाला का जायजा लिया. यहां के शोध व विकास कार्यों की जानकारी ली. आगामी बोर्ड की बैठक में लीची से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय फलक पर रखा जा सके. उन्होंने कहा, इस वर्ष मुजफ्फरपुर की लीची फंगस और पिल्लू के कारण बरबाद हो गई थी. किसी भी हालत में इस बार बीमारियों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इसके लिए अभी से ही तैयारी करें. कीट-व्याधियों का प्रकोप न हो इसके लिए अभी से ही काम करना शुरू करें. लीची की गुणवत्ता में सुधार के बाद किसानों की माली हालत में सुधार आयेगी. इसके लिए डीडी किसान चैनल पर भी कार्यक्रम होगा. किसानों को चैनल के माध्यम से लीची की सुरक्षा की जानकारी दी जायेगी. लीची अनुसंधान केंद्र में पहुंचने पर अधिकारियों ने श्री सिंह का स्वागत किया गया. उन्हें शोध कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वैज्ञानिकों व अधिकारियों के साथ बैठक लीची के क्षेत्र व गुणवत्ता विकास पर चर्चा की. मौके वरीय वैज्ञानिक शेषधर पांडेय, डॉ एस के पूर्वे, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ गोपाल कुमार, डीडी किसान चैनल के जिला मॉनीटर नीरज नयन, रामजी गिरी आदि थे. फिर श्री सिंह तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली चले गये. यहां पर औचक निरीक्षण किया. शनिवार को आगे का कार्यक्रम होगा. जानकारी हो कि पूसा विवि दिल्ली में एक दिसंबर को आइसीएआर की बैठक हुई थी. जिसमें मुजफ्फरपुर के लीची के मुद्दे पर विमर्श हुआ था.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीडी किसान चैनल पर मिलेगी लीची के सुरक्षा की जानकारी
डीडी किसान चैनल पर मिलेगी लीची के सुरक्षा की जानकारी आइसीएआर के गवर्निंग कमेटी सदस्य रत्नेश्वरी प्रसाद सिंह ने लिया जायेगाराष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में किया निरीक्षण, जाना हाल कहा, अभी से पहल करें ताकि लीची न हो फंगस और पिल्लू का शिकार फोटो मुशहरी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के गवर्निंग कमेटी के सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement