27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत आज

राष्ट्रीय लोक अदालत आज – 16 बेंचों में हाेगा 42,536 मामलों का निबटारामुजफ्फरपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सिविल बिल्डिंग में शनिवार की सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हरेंद्र नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी […]

राष्ट्रीय लोक अदालत आज – 16 बेंचों में हाेगा 42,536 मामलों का निबटारामुजफ्फरपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सिविल बिल्डिंग में शनिवार की सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हरेंद्र नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, सिविल सर्जन ललिता सिंह एवं प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रथम रामचंद्र प्रसाद दीप प्रज्वलित कर करेंगे. इसके बाद 10.30 बजे से 16 बेंचों में मामलों की सुनवाई हाेगी. जिला विधिक सेवा प्रधिकार के अध्यक्ष व जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने इसके लिए 16 बेंचों का गठन किया है. जेएम प्रथम श्रेणी, मुंशिफ वेस्ट सुनील कुमार सिंह इसमें सहयोग करेंगे. बेंच- एक संबंधित मामले प्रिंसपल जज- देवेंद्र प्रसाद केशरी परिवार न्यायालय सब जज-13, रश्मि बेंच- दो एडीजे-आठ, आरपी सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, एलआईसी, सार्टिफिकेटबेंच- तीनएडीजे-14 भरत सिंह इलाहाबाद, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब सिंध, इंडियन ओवरसीज, कारपोरेशन बैंकबेंच-चारएडीजे-10 अरुण कुमार सिन्हा, आेरियंटल बैंक आॅफ कामर्स, देना बैंक, यूनाईटेड बैंक आॅफ सब जज तीन- गौरव कमल इंडिया, यूनियन बैंक, कोऑपरेटिव बैंक एवं बैंक ऑफ इंडियाबेंच-पांच एडीजे नौ, बीके मालवीय सभी इंश्योरेंस कंपनी, क्लेम केस एडीजे-11 राकेश कुमार सिंह बेंच-छहएडीजे-12 एके शुक्ला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदासब जज आठ उदय प्रताप सिंह बेंच-सात एडीजे-13, एसके सिन्हा यूकाे बैंक, भूमि विकास बैंक, एचडीएफसी, महेंद्रा फाइनेंस एंड सब जज 10 वीरेंद्र कुमार चौबे प्राइवेट फाइनेंसियल कंपनी, बीएसएनएल बेंच-आठ एडीजे दो, प्रभाकर मिश्रा सिविल केस, जिला जज, सभी एडीजे, सब जज एवं मुंशिफ सब जज सात रजनी कुमारी बेंच-नौ एडीजे तीन, वेद प्रकाश सिंह बिजली, एनबीपीडीसीएल एवं सभी न्यायालयों के विद्युत मामले सब जज-11, आनंद कुमार श्रीवास्तव बेंच- 10 सब जज-12 श्रीमती दिव्या वशिष्ठ एक्साइज, वन विभाग, लेबर, नाप तौल मुंशिफ पूर्वी जावेद आलमबेंच-11 सीजेएम सुषमा त्रिवेदी सभी फौजदारी मामले, सीजेएम, एसीजेएम, सह सब जज प्रथम, एक्सक्यूशन मुंशिफ एके दीक्षित एवं सभी एसीजेएम न्यायालय बेंच-12 एसडीजेएम पूर्वी अनुपम कुमारी पूर्वी के सभी आपराधिक मामले मजिस्ट्रेट कोर्ट केजेएम प्रथम श्रेणी एसके त्रिपाठी बेंच- 13 एसडीजेएम पश्चिमी जेएम प्रथम श्रेणी एके तिवारी पश्चिमी के सभी अपराधिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के मामले बेंच-14 जेएम प्रथम श्रेणी एस गांधी सभी प्रखंड के दाखिल-खारिज, 107, 133, 144 एक्सक्यूटिव जेएम प्रथम श्रेणी एके सिंह साइड के सभी विभाग एवं डीटीओ, नगर निगम, ट्रैफिक, एमबीआईबेंच-15 सब जज नौ अंजू सिंह पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक एवं बाकी बचे बैंक जेएम प्रथम श्रेणी मनीष पांडेय बेंच-16 जेएम प्रथम श्रेणी एसके मांझी जेजे बोर्ड, ग्राम कचहरी, एवं कंज्यूमर फोरम जेएम प्रथम श्रेणी एमके मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें