मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण के दौरान अनियमितता को लेकर वार्ड-15 स्थित हनुमंत नगर के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. मोहल्लेवासियों ने सुबह से ही निर्माण स्थल पर पहुंच कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोग निर्माण सामग्री में मिलावट की गड़बड़ी का आरोप संवेदक पर लगा रहे थे. निर्माण में अनियमितता को लेकर लोगों में आक्रोश था. मौके पर ही मोहल्लेवासियों संवेदक के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.
लोगों ने सड़क जाम कर निर्माण कार्य को बंद करा दिया. निर्माण स्थल पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संवेदक का घेराव किया. निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोग व संवेदक काफी देर तक बहस हुई.
प्रदर्शन कर रहे रामनाथ राय, चंद्रमणी शर्मा, देवन रजक, राजू रजक, मिंटू सिंह, हरिशंकर राय सहित मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने बताया कि घटिया तरीके से सड़क निर्माण कराया जा रहा है. मानक के अनुसार निर्माण नहीं हो रहा है. निर्माण सामग्री में सीमेंट की मात्र कम मिलाये जाने का लोग आरोप लगा रहे थे. इधर, वार्ड-15 की पार्षद गणिता देवी के पति दीप चंद्र कुमार सहनी ने बताया कि लोगों की शिकायत मिली है कि हनुमंत नगर में घटिया निर्माण हो रहा है. फिर निर्माण स्थल का जायजा लिया. पार्षद पति ने बताया कि एस्टिमेट के अनुसार निर्माण हो तो कोई परेशानी नहीं है. सही काम करने के लिए संवेदक को बताया गया है. बता दें कि हनुमंत नगर व चंद्रवरदायी नगर में करीब 20 लाख की योजना से सड़क का निर्माण होना है.