विभाग के पदाधिकारियों पर बरसे शिक्षक हक की बात: -ठंड व कोहरे के बीच मांगों के समर्थन में दिया धरना -एसीपी व प्रवरण वेतनमान लागू न होने से नाराजगी -छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए भी जताई प्रतिबद्धता -शिक्षक नेता बोले, एकता से सरकार पर बनाएंगे दबाव फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर हक की बात पर एकजुट हुए शिक्षक गुरुवार को विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर बरसे. मौका था मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से डीएम कार्यालय के पास आयोजित एक दिवसीय धरना-सभा का. खराब मौसम के बावजूद शिक्षकों की भीड़ जुटी थी. संघ के नेताओं ने ऐलान किया कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर सरकार पर दबाव बनाकर समस्याओं का समाधान निकालेंगे. वेतन निर्धारण की विसंगति के लिए सरकार को, तो शिक्षकों की अन्य समस्याओं के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी. संघ के नेताओं ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिए जो नियमावली बनी है, उसमें वेतन निर्धारण में विसंगति है. इससे वरीय शिक्षक कनीय हो गए और कनीय शिक्षक वरीय. इसके चलते प्रभारी बनने के लिए विद्यालय रणेक्षेत्र बनने लगा है. अराजकता का माहौल दिखने लगा है. सरकार से मांग की कि नियमावली में सुधार कर विसंगति को दूर किया जाय. मुख्यमंत्री के आश्वासन के क्रम में सेवा शर्तों का निर्धारण कर शिक्षकों के स्थानांतरण का प्रावधान किया जाय. जिला प्राशिसं के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह, उप प्रधान सचिव भूप नारायण पांडेय, कोषाध्यक्ष वैद्यनाथ पाठक ने कहा कि हमारा आंदोलन सिर्फ शिक्षकों के हक-हुकूक के लिए नहीं है. लाखों छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए भी हम समर्पित है. जब तक सभी मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व स्नातक शिक्षकों का पदस्थापन नहीं जाता, तब तक अभिभावकों की शिक्षा के अनुकूल गुणवत्तापरक शिक्षा संभव नहीं है. सभा को उमेश ठाकुर, रघुवंश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, संजय तिवारी, कैलाश सिन्हा, उपेंद्र ठाकुर, मणि कुमार, श्याम सुंदर सिंह, फूलबाबू सिंह, राम छबिला राय, पंकज कुमार, राज किशोर सिंह, पवन प्रतापी, अशोक कुमार, चंद्रशेखर ठाकुर, लखेंद्र सिंह, उमेश चंद्र यादव, अशोक कुमार चौधरी, हरिशंकर राय, रामजन्म सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें- 1-राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रोन्नति. 2-नियोजित शिक्षकों के वेतनमान संबंधी नियमावली में चूक से वरीय शिक्षक कनीय हो गए हैं. यह विसंगति दूर की जाय. 3-पिछले सत्र में 34540 शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण आदेश निर्गत कराकर स्थानांतरण गृह जिले में कराया गया. शेष शिक्षकों का स्थानांतरण भी 30 जनवरी से पहले गृह जिले में कराएं. 4-छठवें वेतनमान के आधार पर केंद्र के अनुसार राज्य सरकार भी अपने कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मयों लाभ दे. 5-हजारों शिक्षक रिटायरमेंट के कगारपर है लेकिन विभागीय उदासीनता से एसीपी व प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति नहीं हुई. 30 जनवरी से पहले प्रोन्नति पूरी की जाय. 6-आठ वर्ष की बजाय दो वर्ष के स्नातक शिक्षकों को एक हजार रुपये की वृद्धि का आदेश जारी करे. 7-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में सावधिक व वार्षिक परीक्षा की अनिवार्यता लागू की जाय.
BREAKING NEWS
Advertisement
विभाग के पदाधिकारियों पर बरसे शक्षिक
विभाग के पदाधिकारियों पर बरसे शिक्षक हक की बात: -ठंड व कोहरे के बीच मांगों के समर्थन में दिया धरना -एसीपी व प्रवरण वेतनमान लागू न होने से नाराजगी -छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए भी जताई प्रतिबद्धता -शिक्षक नेता बोले, एकता से सरकार पर बनाएंगे दबाव फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर हक की बात पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement