टेंट में कुर्सी-टेबल लगाकर ली गई परीक्षा -विवि की परीक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल -एमएसकेबी कॉलेज में अधिक परीक्षार्थियों से हुई परेशानी फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों का दायरा कम होता नहीं दिख रहा है. बुधवार को स्नातक पार्ट टू हिंदी की परीक्षा के दौरान एमएसकेबी कॉलेज में बाहर टेंट में कुर्सी-टेबल लगाना पड़ा. बरामदे में भी परीक्षार्थियों को बैठाना पड़ा. ठंड व कोहरे के कारण परीक्षार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. प्राचार्या डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि पहले से सूचना होने के कारण परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था कर दी गई थी. भीड़ के चलते थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हो गई. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. एमएसकेबी कॉलेज में तीन कॉलेजों के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है. बुधवार को स्नातक पार्ट हिंदी की परीक्षा सुबह में थी. परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कैंपस में टेंट लगाकर बैठाने की व्यवस्था की गई थी. कुछ कमरों में भी व्यवस्था की गई थी, जबकि बरामदा भी परीक्षार्थियों से भरा हुआ था. वहां एक टेबल पर छह परीक्षार्थियों को दोनों तरफ कुर्सी लगाकर बैठाया गया था. सुबह मौसम खराब होने के कारण बाहर खुले में बैठे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठंड से बचते हुए निर्धारित समय में पेपर हल करने की भी चिंता थी. विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं. अभी केंद्रों पर पेपर कम होने की समस्या का समाधान निकालने में विवि के अधिकारी उलझे हुए हैं, जबकि केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी भेजे जाने के कारण मुश्किलें शुरू हो गई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेंट में कुर्सी-टेबल लगाकर ली गई परीक्षा
टेंट में कुर्सी-टेबल लगाकर ली गई परीक्षा -विवि की परीक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल -एमएसकेबी कॉलेज में अधिक परीक्षार्थियों से हुई परेशानी फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों का दायरा कम होता नहीं दिख रहा है. बुधवार को स्नातक पार्ट टू हिंदी की परीक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement