27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन का कोड डालने पर मिलेगा जनरल टिकट

मुजफ्फरपुर : कुछ दिन बाद स्टेशन का कोड नंबर डालने से टिकट मिलेगा. जिस स्टेशन का कोड डालेंगे. वहां जाने का किराया चुकाते ही टिकट निकल आयेगा. इसकी घोषणा पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने की है. उन्होंने कहा कि कोड सिस्टम का प्रयोग अभी सोनपुर में किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर स्टेशन […]

मुजफ्फरपुर : कुछ दिन बाद स्टेशन का कोड नंबर डालने से टिकट मिलेगा. जिस स्टेशन का कोड डालेंगे. वहां जाने का किराया चुकाते ही टिकट निकल आयेगा. इसकी घोषणा पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने की है. उन्होंने कहा कि कोड सिस्टम का प्रयोग अभी सोनपुर में किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भी इसका प्रयोग शुरू किया जायेगा. इससे सामान्य टिकट की प्रक्रिया आसान होगा.
मुजफ्फरपुरदौरे पर आये जीएम ने कहा कि जंकशन के महिला व दो नंबर काउंटर पर चालू किया जायेगा. इसके बाद सभी काउंटरों पर शुरू किया जायेगा. कोड सिस्टम से टिकट मिलने से यात्रियों के साथ ही कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी.
जीएम ने कहा कि दीघा पुल शुरू होने के बाद पाटलिपुत्र से बरौनी तक ट्रेन चलेगी. इससे पटना से बरौनी तक जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दीघा पुल पर जल्दी ही आवागमन शुरू होगा. इसके साथ ही हाजीपुर-सुगौली रेलमार्ग एवं रक्सौल से सिकटा तक दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है.
2016-17 में इन रेलमार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही पांच गाड़यिों के रुट को डायवर्ट कर चलाने की योजना है. रामदयालु से हाजीपुर तक दोहरीकरण कार्य प्राथमिकता में है. श्री मित्तल ने कहा कि सोनपुर मंडल का कार्य बेहतर है. रेल अधिकारियों के साथ ही यात्रियों से फीडबैक लिया जाता है, उसके बाद उसपर अमल कर कार्य किया जाता है. जीएम ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे हर कोशिश कर रहा है.
हेरिटेज इंजन का उद्घाटन
जीएम एके मित्तल ने मुजफ्फरपुर जंकशन के बाहर परिसर में लगाये गये हेरिटेज इंजन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वाष्प से चलने वाले इंजन को लोग देखेंगे और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि यह इंजन लोगों को पुराने जमाने की याद ताजा करायेगी.
रस्सी फंसी तो अटक गयीं सांसे
हेरिटेज इंजन का उद्घाटन करने के लिए महाप्रबंधक के रस्सी खींची, लेकिन रस्सी फंस गयी. ये देखते ही मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी. काफी प्रयास के बाद भी जब रस्सी नहीं खुली, तो हाथ से परदा हटा कर जीएम ने इंजन का उद्घाटन किया. इसके बाद वे निरीक्षण के लिए यूटीएस काउंटर की ओर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें