21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का विरोध किया तो एफसीआइ कर्मचारी को मारी गोली

लूट का विरोध किया तो एफसीआइ कर्मचारी को मारी गोलीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के गणपति विवाह भवन के समीप अंकित मोबाइल दुकानदार रोहित कुमार से लूट रहे अपराधियों का विरोध एफसीआइ के पलदार रमण राय ने किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच अपराधियों को पकड़ने […]

लूट का विरोध किया तो एफसीआइ कर्मचारी को मारी गोलीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के गणपति विवाह भवन के समीप अंकित मोबाइल दुकानदार रोहित कुमार से लूट रहे अपराधियों का विरोध एफसीआइ के पलदार रमण राय ने किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच अपराधियों को पकड़ने के लिये पीछा किया. लेकिन अपराधी भाग निकले. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने रमण राय को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. जहां डॉक्टर के नहीं रहने पर उन्हें मां जानकी अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में लग गयी. जानकारी के अनुसार अखाड़ाघाट स्थित अंकित मोबाइल दुकानदार रोहित कुमार अपनी मोबाइल दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच गणपति विवाह भवन के मोड़ पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रोका. दोनों अपराधी पिस्तौल के नोंक पर मोबाइल से भरा झोला छिóो लगे. इस बीच रोहित शोर मचाने लगा. शोक की आवाज सुन रमण राय अपने घर बाहर निकले. घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपराधियों द्बारा लूटपाट करते देख उनकी ओर दौड़ पड़े. अपराधी अपने इधर आते देख रमण राय पर गोली चला दी. गोली रमण के पेट में लगी. गोली चलते ही आसपास के लोग भी घर से बाहर निकल गये. सभी भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिये दौड़े पड़े. लेकिन अपराधी भाग निकले. आनन फानन में स्थानीय लोग घायल अवस्था में उठा रमण को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने रमण कुमार से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें