क्लास रूम नहीं बना तो एचएम पर करें मुकदमा डीएम ने कसे पेंच -सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया आदेश -राशि निकालकर निर्माण न कराने वालों को एक सप्ताह का समय -निर्माणाधीन भवनों की सूची के साथ प्रगति रिपोर्ट तीन दिन में मांगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने क्लास रूम के लिए राशि निकाल कर निर्माण कार्य पूरा न कराने वाले प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह काे नोटिस भेजकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है. सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिये. साथ ही सभी बीइओ को उनके प्रखंड मुख्यालय पर ही रहने का निर्देश दिया. डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया कि क्लास रूम निर्माण के लिए जितनी राशि की निकासी की गयी है, उसके अनुपात में कार्य में भौतिक प्रगति हुई है या नहीं, इसकी जांच कराते हुए तीन दिन के अंदर सूची उपलब्ध करायें. अगर निर्माण कार्य राशि के अनुपात में पूरा नहीं है, तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ राशि गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा. डीएम ने सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंताओं को एस्टीमेट बुक के अनुसार निकासी की गयी राशि में अंतर बताने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता सर्व शिक्षा अभियान को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया गया. डीएम ने विद्यालयों में किचेन शेड व शौचालय बनवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि विद्यालय अवधि में यदि शौचालय बंद पाये जाते हैं, तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाये. बैठक में डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे. नियोजन के मामले एक सप्ताह में निबटायेंडीएम ने उर्दू शिक्षक, पंचायत शिक्षक व प्रखंड शिक्षक के नियोजन के लिए एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. निर्देश दिया कि नियोजन के लिए सूची मंगाकर जिला स्तर पर अतिशीघ्र अनुमोदन करने तथा नियोजन मामले का निष्पादन एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया. खुद के भवन में चलायें कस्तूरबा विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि सभी विद्यालय खुद के भवन में संचालित हों. जिले में चार विद्यालय अभी दूसरे भवन में चल रहे हैं. औराई, कटरा, मड़वन व सरैया. इसमें दो विद्यालयों का अपना भवन बनकर तैयार है, जिसमें विद्यालय स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. वहीं दो अन्य विद्यालयों के लिए भवन निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. टोला सेवक घर-घर से बुलायेंगे बच्चों को डीएम ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करेंगे. बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी टोला सेवकों को देने को कहा. निर्देश दिया कि टोला सेवकों के साथ बैठक कर बीइओ उन्हें घर-घर जाने के लिए तैयार करेंगे. साथ ही पंचायतवार प्रतिनियुक्त प्रेरक भी बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करें. विद्यालयों में करायें नियमित खेल-कूद सभी विद्यालयों में विभाग के निर्देशानुसार खेल सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने व विद्यालयों में नियमित रूप से खेल-कूद कराने का भी डीएम ने निर्देश दिया. कहा, बीइओ सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि विद्यालयों में नियमित रूप से खेलों का आयोजन कराया जाय, जिससे बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
Advertisement
क्लास रूम नहीं बना तो एचएम पर करें मुकदमा
क्लास रूम नहीं बना तो एचएम पर करें मुकदमा डीएम ने कसे पेंच -सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया आदेश -राशि निकालकर निर्माण न कराने वालों को एक सप्ताह का समय -निर्माणाधीन भवनों की सूची के साथ प्रगति रिपोर्ट तीन दिन में मांगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने क्लास रूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement