खेती में करें सौर ऊर्जा का प्रयोग प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों ने कहा, मित्र कीटों का होगा बचावनहीं उगेंगे घास, व्याधियों से मुक्त रहेगी फसल मई-जून में खेतों को पॉलीथिन सीट से ढंकने से होगा लाभ 15 मई से 15 जून तक करें इसका प्रयोग, मिलेगी राहत आत्मा में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपौधा संरक्षण की तकनीकी जानकारी देने के लिए जारी अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया. खेती में सौर ऊर्जा के प्रयोग की जानकारी अधिकारियों को दी गयी. सौर ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर कीट-व्याधियों के साथ खरपतवार का नाश किया जा सकता है. मित्र कीटों का बचाव भी होगा. कार्यक्रम के दूसरे दिन कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ हेमचंद्र चौधरी, पीडी आत्मा अरविंद कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण देवनाथ प्रसाद ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी के सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, पौधा संरक्षण विभाग के इंस्पेक्टर और सुपरवाइजरों को जैविक विधि से खेती की जानकारी दी. यहां ‘रिसेंट एडवांसेस इन प्लांट प्रोटेक्शन विद स्पेशल रेफरेंस टू रबी सीजन क्रॉप’ विषय पर अधिकारियों को प्रशिक्षण मिला. कृषि विज्ञान केंद्र के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ हेमचंद्र चौधरी ने कहा, जैविक तरीके से खेती करना बेहद लाभदायक है. खेतों की गहरी जुताई से मित्र कीट का संरक्षण किया जा सकता है. जैविक खाद का उपयोग कर मिट्टी का संरक्षण किया जा सकता है. मिश्रित फसल लगाकर, बोआई में अंतर कर कीट-व्याधियों का समाधान मिल सकता है. किसान नीम, करंज, अंडी का खल्ली प्रयोग कर मई-जून में खेतों को पॉलीथिन सीट से ढंक दें. तापमान दो से तीन डिग्री मिट्टी में बढ़ जाती है. इससे खरपतवार का बीज समाप्त हो जाता है और शत्रु कीट भी समाप्त हो जाता है. यह प्रयोग 15 मई से 15 जून तक किया जा सकता है. इस प्रक्रिया को सोलराइजेशन कहा जाता है. इसका प्रयोग खासतौर से सब्जी की खेती में कर सकते हैं.
Advertisement
खेती में करें सौर ऊर्जा का प्रयोग
खेती में करें सौर ऊर्जा का प्रयोग प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों ने कहा, मित्र कीटों का होगा बचावनहीं उगेंगे घास, व्याधियों से मुक्त रहेगी फसल मई-जून में खेतों को पॉलीथिन सीट से ढंकने से होगा लाभ 15 मई से 15 जून तक करें इसका प्रयोग, मिलेगी राहत आत्मा में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त वरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement