– मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहा ग्रामीण डाक संघफोटो- दीपक – प्रधान डाक घर में आयोजित हुआ भूख हड़ताल कार्यक्रमसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ प्रधान डाक घर में एकदिवसीय भूख हड़ताल पर रहे. इसकी अध्यक्षता बैजनाथ साह ने की. कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो ग्रामीण डाक सेवक संघ व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगा. बैजनाथ साह ने कहा कि ऑफिसर समिति बनाने के प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए. इससे कर्मचारियों को नुकसान है. कहा कि जीडीएस के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया. इस मामले को लेकर 21 फरवरी 2014 को समझौता भी हुआ था. इस पर अमल करना होगा. कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को आज भी स्थायी सुविधा नहीं मिल रही है. जबकि इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया गया. ऐसे में स्थायी कर्मचारियों की तरह ग्रामीण डाक सेवकों को भी सुविधा दी जाएं. इस दौरान मो. जफर, शिवचंद्र ठाकुर, राम सुफुल तिवारी, परमानंद सिंह, मनोज कुमार, ब्रजनंदन यादव, उदय शंकर, संजय कुमार, आशा देवी, अब्दुल गफार आदि मौजूद रहे.
Advertisement
– मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहा ग्रामीण डाक संघ
– मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहा ग्रामीण डाक संघफोटो- दीपक – प्रधान डाक घर में आयोजित हुआ भूख हड़ताल कार्यक्रमसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ प्रधान डाक घर में एकदिवसीय भूख हड़ताल पर रहे. इसकी अध्यक्षता बैजनाथ साह ने की. कहा कि अगर मांगें नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement