सूर्या क्लीनिक से छह महीने के बच्ची की हुई चोरीपरिवार नियोजन ऑपरेशन कराने आयी थी बच्ची की मां उषा देवीबच्ची को चुप कराने के बहाने एक युवक बच्ची को लेकर हुआ गायबचार घंटे तक पुलिस करती रही छानबीन, नहीं मिली बच्चीमुजफ्फरपुर . पक्की सराय रोड स्थित सूर्या क्लीनिक से एक मरीज की छह वर्षीया बच्ची की चोरी के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने मरीज व परिजनों से मामले की जानकारी के बाद अन्य मरीजों व अस्पताल प्रबंधक से पूछताछ की. लेकिन बच्ची बरामद नहीं हुआ. जबकि बच्ची की मां व दादी का रो-रोकर बुरा हाल था. चार घंटे तक पुलिस की छानबीन के बाद भी बच्चा बरामद नहीं हुआ. घटना गुरुवार की शाम छह बजे की है. मीनापुर के सिवाईपट्टी हरसेर गांव की उषा देवी परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए सास लालपरी देवी के साथ पहुंची थी. दोपहर दो बजे उसके ऑपरेशन की तैयारी की गयी. शाम चार बजे उषा का ऑपरेशन हुआ. लालपरी देवी ने कहा कि ऑपरेशन के बाद उनकी छह महीने की पोती नंदिनी मां के पास जाने के लिए रो रही थी. शाम छह बजे वह मरीज के रूम से निकल कर बाहर बरामदे पर आयी. वह बच्ची को चुप करा रही थी. इसी बीच वहां पर खड़ा एक युवक ने कहा कि लाइये मैं बच्ची को चुप करा देता हूं. आप मरीज को देखिये. उसके कहने पर मैंने बच्ची को उसे चुप कराने के लिए दे दिया. पांच मिनट बाद जब मैं बहू को देख कर रूम से बाहर निकली तो वह युवक बच्ची को लेकर गायब था. वर्जनइस तरह की घटना मेरे क्लीनिक में पहली बार घटी है. मरीज के साथ अटेंडेंट के होने के कारण हमलोग समझ नहीं पाये कि कौन किसका बच्चा लिये हुए है. हमलोग अपने स्तर से भी छानबीन कर रहे हैं.वीरेंद्र कुमार, प्रबंधक, सूर्या क्लीनिक………………………………………………………………….
Advertisement
सूर्या क्लीनिक से छह महीने के बच्ची की हुई चोरी
सूर्या क्लीनिक से छह महीने के बच्ची की हुई चोरीपरिवार नियोजन ऑपरेशन कराने आयी थी बच्ची की मां उषा देवीबच्ची को चुप कराने के बहाने एक युवक बच्ची को लेकर हुआ गायबचार घंटे तक पुलिस करती रही छानबीन, नहीं मिली बच्चीमुजफ्फरपुर . पक्की सराय रोड स्थित सूर्या क्लीनिक से एक मरीज की छह वर्षीया बच्ची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement