मोतीपुर पुलिस को चोरों के संगठित गिरोह की चुनौतीलगातार दूसरे दिन भी मोतीपुर में चार दुकानों में चोरीपुलिस ने चार संदिग्धों केा हिरासत में लिया प्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने मंगलवार की रात मोतीपुर बस स्टैंड चौक स्थित चार दुकानों का ताला काट 25 हजार नकद सहित एक लाख रूपए मूल्य की संपति की चोरी कर ली. इतना हीं नहीं चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उपमुखिया सह मोबाइल दुकानदार माधोपुर निवासी दशरथ सहनी को दुकान में रखे एक मोबाइल फाेन से चोरी की सूचना भी दी. इसी तरह माधोपुर परसौनिया निवासी बिनोद दास की कपड़े व साइकिल की, शत्रुघ्न राय और अजय कुमार की मिठाई दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया. सुबह पहुंचे अपर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर छानबीन की. उन्होंने बताया कि चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.उप मुखिया ने बताया कि दुकान बंद करते समय व अपना मोबाइल फोन वहीं भूल गये थे. आधी रात के बाद उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर उनके ही नंबर से कॉल आया. उधर से दुकान में चोरी करने की बात कही गयी. इसपर वे भौंचक रह गये. जब दूकान पर पहुंचे तो होश उड़ गये. दुकान से लैपटॉप, 6 मोबाइल सेट, रिपयेरिंग के लिए रखे गए दर्जनों मोबाइल सहित छह हजार रुपये लेकर चोर चंपत हो गये थे. कपड़ा व्यवसायी बिनोद दास की दुकान से तीन गांठ कपड़े, दस हजार नकद, साइकिल दुकान से साइकिल पार्ट्स, अजय कुमार के अमृत स्वीट्स हाउस से आठ हजार नकद व शत्रुघ्न राय की मिठाई दुकान से पांच हजार नकद सहित अन्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरों काे दबोच लिया जायेगा. मनमाना भाड़ा वसूली का विरोध करने पर ऑटो चालक ने छात्र को बेरहमी से पीटाबरूराज थाना चौक से मोतीपुर का पन्द्रह रूपए मॉग रहा था भाड़ा, छात्र ने किया था विरोधपिटाई से छात्र के सिर में आई गंभीर चोट, रूपए, घड़ी और हनुमानी भी छीनाप्रतिनिधि,मोतीपुरमिश्रौलिया चौक के बगल में चल रहे ऑटो स्टैंड से ऑटो में सवार होने वालों से मनमाना भाड़ा वसूला जाता है. इसका विरोध करने पर यात्रियों से मारपीट भी की जाती है. कतिपय ऑटो चालकों की हरकत से यात्री हलकान होते हैं. इसी क्रम में बुधवार को जितेंद्र नामक एक ऑटो चालक ने बारहवीं के छात्र कथैया थाना क्षेत्र के जसौली निवासी स्व दीनानाथ पांडेय के पुत्र ब्रजेश की बेरहमी से पिटाई कर दी. जेब से तीन सौ रुपये सहित घड़ी, व सोने की हनुमानी भी छी ली. ब्रजेश के सिर में गंभीर चोट लगी है. पीएचसी में उसकी चिकित्सा करायीा गयी. ब्रजेश ने बताया कि बरूराज थाना चौक से मिश्रौलिया स्टैंड तक ऑटो से गये. वहां जितेंद्र ने पंद्रह रुपये भाड़ा मांगा. कहने पर कि किराया तो दस रुपये है. इसपर जितेंद्र ने अपने एक साथी के साथ बेरहमी से पीटा. जान बचाकर थाना पहुंचे ब्रजेश ने लिखित शिकायत की. पुलिस ने पीएचसी में भेजा. अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषी पर कार्रवाई होगी. दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तारमोतीपुर. कथैया पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के आरोपी रामपुर भेड़ियाही निवासी मनोज उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मारपिट, लूट पाट और फायरिंग मामले में आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकीप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर विद्युत कार्यालय के समीप संतू राय उर्फ संतलाल राय के डेरा पर मंगलवार की सुबह मारपीट, लूटपाट व फायरिंग मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. संतु राय के पुत्र उमेश राय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में पुरानी बाजार निवासी पूर्व मुखिया हरेंद्र राय, पुलिस राय, यकिंद्र राय, प्रकाश राय, विकास राय, विरेंद्र राय, शिवनाथ राय व संजय राय सहित दर्जन भर अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. गौरतलब हो कि एक गुट के लोगों ने मंगलवार को मारपीट की. इसके बाद 65 हजार रुपये, सवा लाख के जेवरात व करीब 30 हजार की जड़ी-बूटी सहित दवाइयां लूट ली थी. उक्त घटना में संतु राय, गणेश राय, उमेश राय व राजेश राय घायल हो गए थे. संतु राय व गणेश राय को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
Advertisement
मोतीपुर पुलिस को चोरों के संगठित गिरोह की चुनौती
मोतीपुर पुलिस को चोरों के संगठित गिरोह की चुनौतीलगातार दूसरे दिन भी मोतीपुर में चार दुकानों में चोरीपुलिस ने चार संदिग्धों केा हिरासत में लिया प्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने मंगलवार की रात मोतीपुर बस स्टैंड चौक स्थित चार दुकानों का ताला काट 25 हजार नकद सहित एक लाख रूपए मूल्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement