कार्तिक पूर्णिमा स्नान आज, घाटों पर उमड़ी भीड़ आस्था का रेला: -मेले में दिन ढलते ही सजने लगी खाने-पीने की दुकानें -नदी किनारे श्रद्धालुओं ने लगाया डेरा, हुआ भजन-कीर्तन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा स्नान बुधवार को है, जिसको लेकर नदी तट पर श्रद्धालुओं का हुजूम मंगलवार को रात में ही जुट गया. जगह-जगह लगे टेंट में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई थी. रात भर यहां भजन-कीर्तन चलता रहा. सुबह चार बजे से ही स्नान शुरू हो जाएगा. घाट पर भीड़ बढ़ने से पहले ही स्नान व पूजन-अर्चन करके वापस घर लौटने की तैयारी में अधिकतर स्नानार्थी दिखे. कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को स्नान व पूजन-अर्चन की विशेष महत्ता है. शहर से सटे बालू घाट, आश्रम घाट, लकड़ी घाट, सिकन्दरपुर सीढ़ी घाट सहित अन्य घाटों पर मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का मेला लगना शुरू हो गया. भीड़ को देखते हुए रोशनी व सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया था. रात भर स्नानार्थियों के कैंप से भजन-कीर्तन गूंजता रहा. जिले के दूर-दराज के गांवों से भी पुरुष व महिलाएं एक दिन पहले पहुंच गए. वहीं घाटों पर मेला भी लगेगा, जिसके लिए दुकानदारों ने भी देर रात तक तैयारी करते रहे. मिठाई, जलेबी, चाट-पकौड़ी व खिलाैनों के साथ ही घरेलू जरूरत के सामानों की दुकान भी सजी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा स्नान आज, घाटों पर उमड़ी भीड़
कार्तिक पूर्णिमा स्नान आज, घाटों पर उमड़ी भीड़ आस्था का रेला: -मेले में दिन ढलते ही सजने लगी खाने-पीने की दुकानें -नदी किनारे श्रद्धालुओं ने लगाया डेरा, हुआ भजन-कीर्तन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा स्नान बुधवार को है, जिसको लेकर नदी तट पर श्रद्धालुओं का हुजूम मंगलवार को रात में ही जुट गया. जगह-जगह लगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement