मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए इस बार युवा मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया. वोटर बनने के लिए 18-19 वर्ष आयु के करीब 40 हजार युवाओं ने आवेदन जमा किये हैं. सभी एक जनवरी 2014 तक 18 वर्ष की आयु को प्राप्त कर लेंगे.
दूसरी ओर महिला व पुरुष युवा वोटर बनने के लिए आवेदनों का अवलोकन करें तो इस बार भी महिलाएं वोटर बनने में पुरुष से काफी पीछे हैं. विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जमा हुए युवा वोटरों के कुल आवेदन में से 23 हजार पुरुष व 17 हजार महिलाओं ने प्रपत्र- 6 जमा किया है.
इसके अलावा 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में एक लाख लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है. इस तरह कुल 150748 लोगों ने आवेदन दिये हैं. सूची से नाम कटवाने के लिए 15 हजार प्रपत्र सात के आवेदन आये हैं.
वहीं, वोटर आई कार्ड में सुधार के लिए 50279 प्रपत्र-8 के आवेदन प्राप्त हुए हैं. 15 तक जुड़ेंगे नाममतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब मात्र तीन दिन बचे हैं. चुनाव आयोग ने सूची में नाम जुड़वाने के लिए पूर्व में 31 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन छठ व दीपावली में घर आने वालों को वोटर बनने का मौका देने के लिए तिथि को 15 नबंवर तक बढ़ा दिया गया.