साइबर फॉर्ड मामले में बेबी के घर होगी छापेमारी – एकाउंट से छह हजार रुपये वैशाली जिले के प्रतापटार निवासी बेबी कुमारी के एकाउंट में हुआ ट्रांसफर- 27 अक्तूबर को यादव नगर के गेट स्थित एटीएम से हुआ था फॉर्ड – सराय भगवानपुर स्थित बैंक में बेबी का है एकाउंट मुजफ्फरपुर. सदर थाने के यादव नगर निवासी बीएसएफ जवान विनोद कुमार सिंह की पत्नी शोभा देवी के एकाउंट से छह हजार रुपये वैशाली जिले के प्रतापटार निवासी बेबी कुमारी के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया था. बेबी कुमारी का एकाउंट सराय भगवानपुर स्थित एक एसबीआइ बैंक में है. बीएसएफ जवान विनोद कुमार ने एसबीआइ बैंक भगवानपुर, मुजफ्फरपुर से पैसा ट्रांसफर होने के बाद डिटेल निकाल सदर थाना पुलिस को दी है. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहा कि डिटेल आने के बाद सराय भगवानपुर स्थित बैंक पहुंच बेबी कुमारी का आइडी प्रूफ लेकर उसके घर छापेमारी की जायेगी. बीएसएफ जवान विनोद कुमार ने बताया कि एटीएम से साइबर फॉर्ड होने के बाद उन्होंने सदर थाने में आवेदन दिया था. जिस आवेदन के आधार पर वह बैंक जाकर एटीएम से साइबर फॉर्ड कर उनकी पत्नी शोभा देवी के एकाउंट से छह हजार रुपये की निकासी का डिटेल लिया. बैंक ने जो डिटेल दिया, उसमें सराय भगवानपुर स्थित बैंक में बेबी कुमारी के एकाउंट में छह हजार रुपया ट्रांसफर किया गया था. उन्होंने बताया कि डिटेल मिलने के बाद वह सराय भगवापुर स्थित बैंक पहुंच बेबी कुमारी का पता मांगा, लेकिन बैंक ने उनसे बेबी कुमारी का पता देने से इनकार कर दिया. इसके बाद बीएसएफ जवान सदर थाना पुलिस को बेबी कुमारी का पूरा डीटेल दिया. थानाध्यक्ष ने डीटेल के आधार पर बेबी कुमारी के घर पर छापेमारी करने की बात कही है. यह था मामला 27 अक्तूबर को यादव नगर के गेट पर स्थित एटीएम से बीएसएफ जवान का बेटा इंद्रजीत पैसे निकालने के लिये गया था. उसे गेट पर दो युवक ने रोका और एटीएम उसके हाथ से ले लिया. कुछ देर बाद इंद्रजीत को एटीएम वापस दे दिया. इसके बाद इंद्रजीत ने पैसे की निकासी नहीं की और घर अपने परजिन को इसकी सूचना देने लौट गया. इंद्रजीत जब तक घर पहुंचता तक तक उसके एकाउंट से पैसे की निकासी हो चुकी. घर पहुंचने के बाद उसने अपनी मां का सारी बात बतायी तो मां ने एटीएम से पैसे निकासी किये जाने का मैसेज दिखाया. इसके बाद सभी थाने पहुंचे पैसे निकासी की जानकारी दी.
Advertisement
साइबर फॉर्ड मामले में बेबी के घर होगी छापेमारी
साइबर फॉर्ड मामले में बेबी के घर होगी छापेमारी – एकाउंट से छह हजार रुपये वैशाली जिले के प्रतापटार निवासी बेबी कुमारी के एकाउंट में हुआ ट्रांसफर- 27 अक्तूबर को यादव नगर के गेट स्थित एटीएम से हुआ था फॉर्ड – सराय भगवानपुर स्थित बैंक में बेबी का है एकाउंट मुजफ्फरपुर. सदर थाने के यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement