मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर मोहल्ले की कल्पना साहू ने एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें अपने निजी जमीन को कुछ लोगों पर रजिस्ट्री कराये बगैर अवैध रूप से कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है. घटना पिछले साल तीन अप्रैल की है. पुलिस की शिथिल रवैया से करीब सवा साल बाद कोर्ट के हस्तक्षेप पर प्राथमिकी दर्ज हुई.
कल्पना की जमीन बेला थाना के बेला छपरा गांव में है. उसने जमीन का सौदा बीस लाख रुपये में कटरा के कैलाश बिहारी ठाकुर के पुत्र मृत्युंजय कुमार व मुशहरी के रामविलास सिंह के पुत्र आमोद कुमार से किया था.
बातचीत के बाद दोनों ने पांच लाख रुपये का चेक उसके नाम दिया, लेकिन चेक नहीं क्लियर हो सका. इसी बीच उसके पति शरत कुमार की हत्या हो गयी. कल्पना हत्या के पीछे जमीन पर अवैध कब्जा करने की साजिश ही मान रही है. कोर्ट को दिये आवेदन में कहा है कि दोनों आरोपित पहले उसके जमीन का दाम तय किया और बाद में पति की हत्या हो गयी. इसके बाद एक साजिश के तहत दोनों ने बगैर रजिस्ट्री कराये जमीन पर कब्जा कर लिया. उसने दोनों से जान को भी खतरा होने की बात का जिक्र किया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.