24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभव्यिक्ति का सशक्त माध्यम है व्ययंग चत्रि

अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है व्ययंग चित्र राष्ट्रीय प्रेस दिवस: -‘कार्टून व व्ययंग चित्रों का प्रभाव एवं महत्व’ विषय पर गोष्ठी -कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण व राजेंद्र पुरी को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सोमवार को जिला सूचना भवन में ‘विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों व […]

अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है व्ययंग चित्र राष्ट्रीय प्रेस दिवस: -‘कार्टून व व्ययंग चित्रों का प्रभाव एवं महत्व’ विषय पर गोष्ठी -कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण व राजेंद्र पुरी को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सोमवार को जिला सूचना भवन में ‘विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों व व्यंग चित्रों का प्रभाव एवं महत्व’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस वर्ष कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण व राजेंद्र पुरी का निधन हो जाने के कारण प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने गोष्ठी के विषय का चयन उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप किया था. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी उप जनसंपर्क निदेशक तिरहुत प्रमंडल नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अपर समाहर्ता रजनीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री गुप्ता ने कहा कि आरके लक्ष्मण का निधन 26 जनवरी 2015 तथा राजेंद्र पुरी का 15 फरवरी 2015 को हुआ था. आरके लक्ष्मण, व्यंग चित्रकारिता के पिता कहे जाने वाले के शंकर पिल्लई के पश्चात दूसरे सबसे बड़े राजनीतिक व्यंग चित्रकार हुए. वे 1951 से द टाइम्स ऑफ इंडिया में ‘दि कॉमन मैन’ के माध्यम से व्यंग चित्रकारिता करते रहे. उनका ‘द कॉमन मैन’ व ‘यू सेड इट’ लोकप्रिय रहा. उन्हें 1973 में पद्मभूषण व 2005 में पद्म विभूषण के खिताब से नवाजा गया. उन्हें रैमन मैगसेसे पुरस्कार भी मिल चुका है. वहीं राजेंद्र पुरी व्यंग चित्रकारिता के साथ संपादकीय भी लिखते रहे. वहीं, अपर समाहर्ता श्री कुमार ने व्यंग को अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया. गोष्ठी में प्रेस क्लब के अध्यक्ष ऋतेश अनुपम, ब्रजेश कुमार, अजय पांडेय, डॉ केके कौशिक, जितेंद्र श्रीवास्तव व धनंजय पांडेय ने भी विचार रखे. कहा कि व्यंग चित्र अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, जिनके सहारे कम शब्दों में ही बड़ी से बड़ी बात आसानी से कही जा सकती है. पत्रकारों को सुरक्षा व सुविधा देने की मांग राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मान एकता मंच ने प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री से समाज हित में पत्रकारों व उनके परिवार को सुविधा व सुरक्षा देने की मांग की. इस मौके पर जिला शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी, संजय केजरीवाल, इरशाद हुसैन गुड्डू, वसीउल हक रिजवी, शहनवाज हुसैन रंगरेज, अब्दुल मजीद, तनवीर आलम ने सभी को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें