मुजफ्फरपुर: जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद शुक्रवार को जम कर घाट की खरीद- बिक्री हुई. घाट बेचने के लिए सुबह से ही बिचौलिये आसपास चक्कर लगा रहे थे. घाट देखने आये लोगों से सौदेबाजी हो रही थी. इसी को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद नगर थाना पुलिस भी पहुंची. इस बीच मारपीट करने वाला फरार हो चुका था.
पुलिस ने घाट पर गाड़े बांस बल्ला को उखाड़ फेंका. पुलिस का तेवर में देख हड़कंप मच गया. डीएम ने मारपीट करने वाले को चिह्न्ति कर उस पर रंगदारी की प्राथमिकी करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, अखाड़ाघाट पुल के पश्चिम में बने घाट का रेट सबसे अधिक था. दउरा के हिसाब से रेट तय किया जा रहा है. एक दउरा घाट पर रखने के लिए एक हजार तक वसूले जा रहे थे, जिन लोगों का घाट बुक हो गया था, वे आराम से घर वापस लौटे, जो व्यक्ति सक्षम नहीं था, वह मोल भाव कर रहा था.