मुजफ्फरपुर: जंकशन पर आंतकी हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है. रेल प्रशासन स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहा है. गुरुवार को रेल पटरी से लेकर ट्रेनों तक की गहन तलाशी ली गयी. आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर प्लेटफॉर्म के कोने-कोने को खंगाला.
इस क्रम में प्रतिक्षालय में बैठे यात्री के बैग व बोरा आदि को खोलकर तलाशी ली गयी. इस दौरान स्टेशन पहुंची भागलपुर इंटरसिटी, बरौनी -लखनऊ मेल, ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गयी.
जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि स्टेशन परिसर की गहन जांच की जा रही है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.
रेलवे ट्रैक में दरार एक घंटा रेल सेवा बाधित
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे आमगोला गुमटी के समीप डाउन के रेलवे ट्रैक में दरार आ गया. इस कारण 55022 सवारी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. आम गोला गुमटी पर तैनात गार्ड ने जब इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी, तो आनन-फानन में रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रैक को मरम्मत किया. उसके बाद परिचालन शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रैक में दरार आने के कारण करीब एक घंटा तक रेल सेवा बाधित रही.