मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करनेवाले त्रिवेणी प्रसाद वर्मा को जेल भेज दिया है. इस मामले में अघोरिया चौक निवासी संतोष कुमार ने त्रिवेणी प्रसाद वर्मा व उनके पुत्र प्रभात किरण उर्फ सोनू के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने गुरुवार को त्रिवेणी प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया था.
नगर डीएसपी ने दिये थे गिरफ्तारी के आदेश
प्राथमिकी के बाद इस मामले का पर्यवेक्षण नगर डीएसपी आशीष आनंद ने किया. पर्यवेक्षण के बाद उन्होंने त्रिवेणी प्रसाद वर्मा व उनके पुत्र प्रभात किरण उर्फ सोनू पर लगे 21 लाख की ठगी के आरोप को सत्य पाया. इसके बाद 11 अक्तूबर को इस मामले के जांच अधिकारी को दोनों आराेपियों के गिरफ्तारी का आदेश दिया. गिरफ्तार नहीं होने के स्थिति में जांच अधिकारी को उनके घर की कुर्की करने का निर्देश दिया है. पुलिस इस मामले के आरोपी प्रभात किरण के भी शीघ्र की गिरफ्तारी की बात कही है.
ये है मामला
सिंचाई विभाग के अवकाश प्राप्त एकाउंटेंट त्रिवेणी प्रसाद वर्मा अघोरिया बाजार के संतोष कुमार से चंदवारा मीरहसन की साढ़े सात कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री का एग्रीमेंट बनाया था. इसके लिए चार मई 2014 को संतोष कुमार से 21 लाख, एक हजार रुपये भी लिए थे.लेकिन उन्होंने एग्रीमेंट के अनुसार नियत समय पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और बकाया राशि मांगने पर 16 जुलाई को उसके साथ मारपीट भी की थी. संतोष ने इस मामले में त्रिवेणी प्रसाद वर्मा व उनके पुत्र प्रभात किरण उर्फ सोनू पर काजीमुहम्मदपुर थाना में एक प्राथमिकी संख्या-324/15 भादवि की धारा 341,323,406,420,506, प 138 एनआइ एक्ट के तहत दर्ज कराया था.