मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर ललन कुमार की बहाली के मामले में निदेशालय ने अपना पक्ष बीबी लाल कमेटी के समक्ष रख दिया है. निदेशालय की ओर से निदेशक डॉ गणोश कुमार व खुद ललन कुमार राजभवन में कमेटी के समक्ष पेश हुए व बहाली से संबंधित सभी संचिकाएं
पेश की. इसमें बहाली के लिए निकाले गये विज्ञापन, प्राप्त आवेदन, इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को प्राप्त अंक से संबंधित संचिकाएं शामिल थी. इसके अलावा अधिकारियों ने परीक्षा बोर्ड द्वारा ललन कुमार को ब्लैक लिस्टेड किये जाने व बाद में इस निर्णय को वापस लिये जाने से संबंधित संचिकाएं भी कमेटी के समक्ष पेश किये. विदित हो कि महंथ राजीव रंजन दास ने गत 27 अक्तूबर को विवि में कॉपी खरीद की जांच के लिए आये बीबी लाल कमेटी के समक्ष ललन कुमार की बहाली पर सवाल उठाये थे.
उनकी शिकायत के बाद कमेटी ने अगले दिन दोनों अधिकारियों को पक्ष रखने के लिए वीसी कार्यालय में बुलाया था. पर निदेशक डॉ गणोश कुमार के जिला से बाहर होने के कारण वे कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद कमेटी ने दोनों अधिकारियों को संबंधित संचिका के साथ राजभवन में पेश होने का निर्देश दिया था.