मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन परीक्षा विभाग को लेकर एक बार फिर मुसीबत में फंस सकता है. राजभवन ने छात्र समागम के पूर्व प्रदेश महासचिव उत्तम पांडेय की ओर से की गयी शिकायत के आलोक में कुलपति से रिपोर्ट तलब किया है. इसमें विगत एक साल में अलग-अलग परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के मामले शामिल हैं.
बीते 11 सितंबर को राज्यपाल रामनाथ कोविंद विवि आये थे. उसी दिन तत्कालीन छात्र समागम के प्रदेश महासचिव उत्तम पांडेय ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था. इसमें परीक्षा से जुड़ी कई अनियमितताओं का मामला उठाया था. इसमें स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा में कॉमर्स के पांचवें पेपर के लीक होने, स्नातक के तीनों पार्ट में हजारों की संख्या में छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट व सुधार के नाम पर छात्रों के दोहन, पीआरटी-2013 की परीक्षा में अर्थशास्त्र के दो छात्रों को पास होने के बावजूद फेल कर दिये जाने, पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में किसलय को 54 की जगह 14 अंक दिये जानेे, एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं होने, लॉ की परीक्षा में प्रश्न पत्र की जगह ब्लैक बोर्ड पर लिख कर प्रश्न पूछे जाने सहित अन्य मामले शामिल हैं. इससे पूर्व छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने विवि में व्याप्त अनियमितता की शिकायत राज्यपाल से की थी. राजभवन ने इस मामले में विवि प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है.
दो छात्र नेताओं ने विवि में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राजभवन से शिकायत की थी. इस मामले में रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. कुलपति की मंजूरी के बाद उसे राजभवन को भेज दिया जायेगा.
डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक