मुजफ्फरपुर:सराय सैयद अली बालिका हाइस्कूल में छात्राओं ने साइकिल के लिए जम कर हंगामा किया. छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की. आरोप है कि करीब दो सौ छात्राओं को साइकिल की राशि नहीं मिली है.
Advertisement
एसएसए बालिका हाइस्कूल में हंगामा
मुजफ्फरपुर:सराय सैयद अली बालिका हाइस्कूल में छात्राओं ने साइकिल के लिए जम कर हंगामा किया. छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की. आरोप है कि करीब दो सौ छात्राओं को साइकिल की राशि नहीं मिली है. छात्राओं ने बताया कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाली छात्राओं को साइकिल दिया गया है, लेकिन अधिक से […]
छात्राओं ने बताया कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाली छात्राओं को साइकिल दिया गया है, लेकिन अधिक से अधिक उपस्थिति वाली छात्राओं का नाम विभाग के पास साइकिल योजना के लिए नहीं भेजा गया. हंगामा की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी स्कूल पहुंचे. समझा बुझा कर छात्राओं के आक्रोश को शांत कराया. फिर प्राचार्या डॉ पूनम सिंह से छात्राओं को वंचित किये जाने के संबंध में पूछताछ की.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि छात्राओं ने शिकायत की थी. सभी के आरोपों की जांच की जायेगी. कुछ मसले पर प्राचार्य व छात्र दोनों सहमत है. उपस्थिति कम होने से हाजिरी नहीं बनती है. अभिभावक भी छात्राओं के साथ आये थे. नामांकन में अधिक पैसे लेने का आरोप था, लेकिन रसीद 150 रुपये का था. शिक्षक पर भी कड़ा जुबान से बोलने का आरोप था. जल्द स्कूल के रिकॉर्ड को खंगाला जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement