बज्जिका दिवस पर दो पुस्तकों का लोकार्पण फोटो- दीपक – अवधेश्वर अरुण के कृतित्व पर प्रकाश डालासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबज्जिका जन जागरण मंच एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बज्जिका दिवस सह अवधेश्वर अरुण जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र मधुकर, डाॅ. आशा नारायण शर्मा व आलोचक डॉ राम प्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इसी क्रम में ‘गंडक में उठल हिलोर’ एवं ‘बभान का दर्द’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया. सहित्याकार डॉ. शिवदास पांडेय, वरिष्ठ कवि डॉ. आशा नारायण शर्मा एवं लोक गायक प्रेम रंजन सिंह को अवधेश्वर अरुण सम्मान से सम्मानित किया गया. डॉ. महेंद्र मधुकर ने अवधेश्वर अरुण के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रेवती रमण ने उनका जमकर बखान किया. डॉ शिवदास पांडेय ने बज्जिका भाषा के उत्थान के लिए उनकी योगदान पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोचक डॉ राम प्रवेश सिंह ने की. इस दौरान स्वागत भाषण डॉ रणवीर कुमार राजन व संचालन डाॅ संजय पंकज ने किया. मौके पर डॉ. धनंजय सिंह , रामेश्वर प्रसाद, गणेश सारंग, प्रो डीपी राय, कुमार आदित्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बज्जिका दिवस पर दो पुस्तकों का लोकार्पण
बज्जिका दिवस पर दो पुस्तकों का लोकार्पण फोटो- दीपक – अवधेश्वर अरुण के कृतित्व पर प्रकाश डालासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबज्जिका जन जागरण मंच एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बज्जिका दिवस सह अवधेश्वर अरुण जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र मधुकर, डाॅ. आशा नारायण शर्मा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement