मुजफ्फरपुर: पुरानी बाजार स्थित गोवर्धन राम राजीव लोचन गुप्ता ज्वेलर्स में गुरुवार को तीन दिवसीय मेला की शुरुआत की गयी. मेला का उद्घाटन गीतांजलि कंपनी के सीओ पार्थो घोष ने किया. इस मौके पर प्रोपराइटर राजीव लोचन गुप्ता ने कहा कि सोने की वजन के साथ उतनी ही मात्र में चांदी ग्राहकों को बतौर उपहार दिया जा रहा है.
त्योहार के मौके पर 2 नवंबर तक यह ऑफर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्वेलरी रिप्लेसमेंट की गारंटी के साथ ग्राहकों को हर खरीदारी पर चांदी के ढेर सारे सिक्के दिये जा रहे हैं. इसके अलावा डायमंड की ज्वेलरी पर 25 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है.
श्री गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों की विशेष मांग पर यह योजना शुरू की गयी है. यहां राजकोट सेट व चेन की एक्सक्लूसिव रेंज उपलब्ध है. श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शनी में डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर ज्वेलरी का एक साल का बीमा व पांच विजेताओं को परिवार के साथ दो रात व तीन दिन हॉली डे पैकेज भी दिया जा रहा है.