प्रत्येक विस की 14 टेबल पर होगी मतगणनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले के 11 विधान सभा के मतों की मतगणना आठ नवंबर को अहियापुर बाजार समिति में होगी. प्रत्येक विस के लिए अलग-अलग कक्ष बनाया है, जहां मतों की गिनती 14 अलग-अलग टेबल पर होगी, इसके अलावा तीन अतिरिक्त टेबल रहेंगी. जिसमें एक टेबल आरओ, एक टेबल एआरओ एक टेबल प्रेक्षक के लिए के लिए रहेंगे. सुबह आठ बजे मतगणना का कार्यक्रम शुरू होगा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि सभी मतगणना कर्मी मतगणना के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व ही मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे. बिना पास के किसी मतगणना कर्मियों को अंदर जाने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए कार्मिक कोषांग की ओर से पास निर्गत किया जायेगा. यहां तक की इस दौरान जिन मजदूरों की ड्यूटी लगेगी उनका भी पास निर्गत किया जायेगा. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था के लिए एसएसपी द्वारा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. विधि व्यवस्था में लगाये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को पांच नवंबर को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रशिक्षित किया जायेगा. मतगणना कक्ष में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मतगणना स्थल पर मीडिया केंद्र सह कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसका प्रभार डीपीआरओ के जिम्मे रहेगा. कंट्रोल रूम के नंबर की की सार्वजनिक किया जायेगा. दूसरी खबरमतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण (फोटो माधव) मुजफ्फरपुर : आठ नवंबर को मतगणना होनी है. इसको लेकर मंगलवार को मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायकों को को पॉलटेक्नीक कॉलेज में पहला प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण दो चरण में सुबह 10 से 1 तथा दूसरे सत्र 2 से 5 बजे के बीच दिया गया. पहले सत्र में 370 पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायकों को तथा दूसरे सत्र में 2 से 5 बजे तक 371 का प्रशिक्षण दिया गया. इन सभी को पुन: दूसरा प्रशिक्षण 5 नवंबर को पॉलटेक्नीक कॉलेज में 1, 2, 3, व 4 नंबर कमरों में दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रत्येक विस की 14 टेबल पर होगी मतगणना
प्रत्येक विस की 14 टेबल पर होगी मतगणनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले के 11 विधान सभा के मतों की मतगणना आठ नवंबर को अहियापुर बाजार समिति में होगी. प्रत्येक विस के लिए अलग-अलग कक्ष बनाया है, जहां मतों की गिनती 14 अलग-अलग टेबल पर होगी, इसके अलावा तीन अतिरिक्त टेबल रहेंगी. जिसमें एक टेबल आरओ, एक टेबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement