मुजफ्फरपुर: संस्कार भारती ने सोमवार को मोमबत्तियां जला कर प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया. पड़ाव पोखर स्थित संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सदस्यों ने मोमबत्तियां जला कर लोगों से स्वच्छ दीवाली मनाने का आह्वान किया. मौके पर अध्यक्ष डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि दीवाली प्रकाश का त्योहार है.
लेकिन कुछ लोग प्रकाश को प्रदूषित कर रहे हैं. महानगर अध्यक्ष डॉ ममता रानी ने कहा कि प्रकाश के पर्व में हमें कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए , जिससे दूसरे का जीवन अंधेरा हो जाये. मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, सतीश कर्ण, गणोश सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डीके सिंह, प्रभात कुमार, सुधीर चंद्र वर्मा, राजीव रंजन प्रताप, मनोज सिंह, संजय कुमार व जीतेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.