28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरियल ब्लास्ट की चौतरफा निंदा

मुजफ्फरपुर: हुंकार सभा के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में नरेंद्र मोदी के जान बचने व सलामती के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से मंगलवार को मुजफ्फर शाह के मजार पर चादरपोशी की जायेगी. वही बम बलास्ट में मृत लोगों के आत्मा के शांति के लिए जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा […]

मुजफ्फरपुर: हुंकार सभा के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में नरेंद्र मोदी के जान बचने व सलामती के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से मंगलवार को मुजफ्फर शाह के मजार पर चादरपोशी की जायेगी. वही बम बलास्ट में मृत लोगों के आत्मा के शांति के लिए जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी.

इधर रैली के दौरान मारे गये लोगों मानवाधिकार मंच ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी. शोक व्यक्त करने वालों में केशव कुमार, दीपक तिवारी, सतीश पांडेय, केशब चौबे, संजय सिंह, रोहन सिंह, मुकेश कुमार झा, मिकूं पाठक, रविरंजन कुमार, आशुतोष कुमार, मनोज गुप्ता, अशोक सिंह, आनंद कुमार, अनिल कुमार आदि शोक व्यक्त किया. अल्पसंख्यक मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी मो जावेद मंसूरी ने विस्फोट की घटना की तिव्र निंदा की है. मंसूरी ने कहा है कि गांधी मैदान जैसे प्रमुख स्थल पर विस्फोट की घटना चिंता का विषय है.

प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य का प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गया है. बम धमाके में मारे गये लोगों के परिजन को दस- दस लाख मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश में नयी सोच व उम्मीद के साथ परिवर्तन लाने वाले भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार से बिहार सहित पूरे देश से एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. निंदा करने वालों में विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार शामिल हैं.

सीएम का पुतला दहन
भाजपा प्रचार मंच ने कल्याणी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर प्रचार मंच के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि जिस प्रकार गांधी मैदान में अहिंसा के पुजारी गांधी जी के प्रतिमा के सामने बम विस्फोट होने से देश शर्मशार है. सूबे के मुखिया होने के नाते इस घटना के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार है. प्रचार मंच के जिला महामंत्री मुकेश सिंह, संजीव कुमार निराला, दीपक तिवारी, चुन चुन सहनी , ललन साह, आशीष साहू, मुन्ना शाही, मनीष बंसत, राम बालक शर्मा पुतला दहन में कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें