मुजफ्फरपुर : शहर की सफाई को लेकर बनाया गया नया नियम बुधवार से लागू हो जायेगा. बुधवार से दो के बदले केवल एक शिफ्ट में शहर की सफाई होगी. सुबह 6.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक सड़कों पर झाडू लगाने के साथ कूड़ा-कचरा उठाने का काम होगा.
व्यस्त व भीड़-भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक की समस्या को देखते दूसरे शिफ्ट का काम रात्रि में अभियान चला कर सफाई का काम किया जायेगा. नये नियम को सख्ती से लागू करने को लेकर मंगलवार की शाम नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शहर के आठों अंचल इंस्पेक्टर, सभी वार्ड जमादार, सफाई इंचार्ज व सिटी मैनेजर के साथ बैठक कर रणनीति बनायी.
कहा, एक नवंबर को होने वाले विस चुनाव के बाद नये नियम को पूरी सख्ती से लागू किया जायेगा. बुधवार से फिलहाल अंचल स्तर पर एक-एक वीडियोग्राफर की बहाली कर काम को शुरू करने का निर्देश दिया है. सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा व सफाई इंचार्ज अमरेंद्र कुमार सिन्हा को मॉनीटरिंग की जवाबदेही सौंपी गयी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने व शहर में कूड़े-कचरे का ढेर दिखाई देने पर पहले ये दोनों पदाधिकारी ही दोषी माने जायेंगे. इसके बाद अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार दोषी होंगे.