17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई बढ़ती रही तो घास की रोटी खायेगा आपका पोता : अंजान

महंगाई बढ़ती रही तो घास की रोटी खायेगा आपका पोता : अंजानमीनापुर की सभा में बोले भाकपा के राष्ट्रीय सचिवनेताओं से नहीं नीतियों से होगा राज्य का भलाफोटो प्रतिनिधि, मीनापुरभाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि बिहार के चुनाव में अजीब मंजर दिख रहा है. सत्ताइस हेलिकॉप्टर आकाश में उड़ रहे हैं. […]

महंगाई बढ़ती रही तो घास की रोटी खायेगा आपका पोता : अंजानमीनापुर की सभा में बोले भाकपा के राष्ट्रीय सचिवनेताओं से नहीं नीतियों से होगा राज्य का भलाफोटो प्रतिनिधि, मीनापुरभाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि बिहार के चुनाव में अजीब मंजर दिख रहा है. सत्ताइस हेलिकॉप्टर आकाश में उड़ रहे हैं. कामकाज छोड़कर पीएम बिहार की गलियों में घूम रहे हैं. किंतु विकास के मुद्दे पर कहीं बात नहीं हो रही है. श्री अंजान मंगलवार को मुस्तफागंज बाजार में भाकपा प्रत्याशी प्रो लक्ष्मीकांत के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी के पीएम बनते ही आडवाणी, जोशी व शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेताओं को किनारे कर दिया गया है. रामविलास पहले घरों में दीया जलाने चलते थे. किंतु अब अपना चिराग जनता पर थोप दिया है. विदेशी कम्पनियों ने 35 हजार करोड़ रुपये खर्च कर नमो को पीएम बनाया था. आज देश में जमाखोरों की चांदी है. अरहर का दाल दो सौ रुपये किलो बिक रहा है. भाजपा वाले कहते हैं कि हमारा पीएम झूठ नहीं बोलता. फिर वायदों का क्या हुआ. आटा, सरसों तेल व रोजमर्रा की चीजें महंगाई की चरम सीमा पर है. महंगाई इसी कदर बढ़ता रहा तो आपका पोता घास की रोटी खाकर महाराणा प्रताप बन जायेगा. उन्होंने कहा कि पूंजिपतियों के पैसों से चुनाव लड़ोगे तो भला गरीबों का कैसे होगा. श्री अंजान ने कहा कि अठारह साल तक बीजेपी के साथ रहने वाले नीतीश का चेहरा सभी लोगों ने पहचान लिया है. लालू-नीतीश व कांग्रेस एक ही घाट पर इकट्ठा हो गये हैं. मुर्दा वही है सिर्फ कफन बदला है. 71 साल के लालू को चारा घोटाले में 11 साल की सजा सुनायी गयी है. वह अब चुनाव नहीं लड़ सकते. क्या वह 82 साल बाद विधानसभा, लोकसभा या परलोक सभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वामपंथ की सरकार बनी तो 60 साल के गरीबों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश जातियों व नेताओं से नहीं, बल्कि नीतियों से चलता है. सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने की. सभा को जिला मंत्री अजय कुमार, पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद, अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, छात्र नेता परवेज आलम, विंदेश्वर साह, विरेंद्र पासवान, त्रिवेणी सिंह, लालबाबू राय, रामविलास राय, महेश्वर सिंह, जगदीश गुप्ता व शर्मिला देवी ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें