मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के तत्वावधान में एलएस कॉलेज के न्यू हॉस्टल में 32 बिहार बटालियन की ओर से संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण 30 अक्तूबर तक चलेगा.
शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को सेना में बहाली की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके लिए मुजफ्फरपुर सेना भरती कार्यालय के निदेशक कर्नल डीडी शर्मा और उनकी पूरी टीम कैडेटों के बीच काफी देर तक बहाली की प्रक्रिया पर व्याख्यान दिया. एआरओ कर्नल शर्मा ने कैडेटों को सिपाही से लेकर ऑफिसर तक बनने की प्रक्रिया बतायी.
गल्र्स कैडेटों के लिए सेना में जाने का तरीका व कैसी नौकरी हो. इसके बारे में जानकारियां दी. इस दौरान मुजफ्फरपुर ग्रुप के कमांडिंग ऑफिसर व कमांडेट आरडी तालुकदार ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया, कैडेटों के बीच शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी व सदर अस्पताल के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान सूबेदार मेजर एलबी थापा, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार रंजन, सूबेदार हिमालय कुमार, बटालियन हवलदार मेजर सुब्बा आदि मौजूद थे.