मुजफ्फरपुर: एसएसपी सौरभ कुमार के जनता दरबार में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र की शेखपुरा निवासी रागिनी देवी ने देवर सुचिन्द्र उर्फ मंटू ठाकुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रागिनी का कहना था कि उसकी ससुराल मनियारी थाना के मधुबन गांव में है.
विधवा होने के कारण देवर व उसकी पत्नी अर्चना प्रताड़ित करते हैं. डेढ़ साल पूर्व उसके साथ दोनों ने मारपीट कर तीन लाख रुपये के आभूषण छीन लिये थे. यहीं नहीं, गाली-गलौज कर उसे घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया. जुलाई में शिकायत करने के बाद भी मनियारी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.
आत्मदाह की घोषणा से सतर्क रही पुलिस : एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की पूर्व से घोषणा पर पुलिस सतर्क रही. बताया जाता है कि पीयर के के एक वृद्ध ने पुलिसिया लापरवाही को लेकर 24 अक्तूबर को आत्मदाह की घोषणा की थी. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद खुद पुलिस बल के साथ दिन भर एसएसपी कार्यालय के इर्द-गिर्द चक्कर काटते रहे.
डीएम से लगायी गुहार : सिंकदरपुर के मिंटू उपाध्याय ने डीएम के जनता दरबार में फर्जीवाड़ा कर जमीन रजिस्ट्री कराने की शिकायत की. उनका कहना था कि उसके पति पवन मंद बुद्धि के हैं. उनके पति का फोटो स्कैन करा कर निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों से मिली भगत कर फर्जीवाड़ा किया गया है. कातिब गौरीशंकर के बारे में शिकायत दर्ज करायी गयी है.