लोकल फॉल्ट से लगातार गुल हो रही बिजली काल सेंटर में फोन कर थक जाते हैं लोग, नहीं होता काम इंसुलेटर और डिस्क पंक्चर होने पर रात भर गायब रहती बिजलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी निर्बाध बिजली आपूर्ति का चाहे जितना भी दावा कर लें, लेकिन लोकल फॉल्ट कंपनी के दावों पर भारी पर रहा है. मौसम ठंड होने के बाद भी बिजली ट्रिपिंग में कोई कमी नहीं आयी है. लगातार फेज उड़ रहा है. कंपनी के कॉल सेंटर में लोग फोन कर थक जाते हैं. लोकल फॉल्ट भी ठीक होने में काम से कम पांच घंटे से अधिक लगते हैं. फेज में गड़बड़ी होने पर कम से कम दो घंटे बिजली गायब हो जाती है. इंसुलेटर व डिस्क पंक्चर होने पर तो रात भर बिजली गायब हो जाती है. ऐसे लचर सिस्टम के भरोसे दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली का दावा कठिन हो रहा है. हालांकि, भिखनपुरा ग्रिड को हर दिन 70 से 80 मेगावाट बिजली मिल रही है. एसकेएमसीएच से 45 से 50 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसके बाद भी लोकल फॉल्ट के कारण स्थिति ठीक नहीं रहती है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटनेंस का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. डेढ़ वर्ष में करीब 136 किलोमीटर एबी केबल लगाया गया है. इससे कंपनी के वेंडरों के काम का अंदाज लगाया जा सकता है. कंपनी को सात सौ किलोमीटर में एबी केबल तार लगाना है. प्रथम फेज में अभी 134 किलोमीटर रेडियस में तार बदलना बाकी है. 89 ट्रांसफॉर्मर वाले इलाके में कंपनी ने 136 किलोमीटर एरिया में तार लगाया है. पहले ही फेज में 87 ट्रांसफॉर्मर वाले इलाके में एबी केबल लगाना बाकी है. अभी तक जहां एबी केबल लगा है उन क्षेत्नों में 1470 बिजली पोल लगाया गया है. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि लोकल फॉल्ट के कारण भी कुछ इलाकों में बिजली नहीं गायब होती है. पूरे क्षेत्र में एबी केबल लगाने के बाद परेशानी दूर हो जायेगी.
Advertisement
लोकल फॉल्ट से लगातार गुल हो रही बिजली
लोकल फॉल्ट से लगातार गुल हो रही बिजली काल सेंटर में फोन कर थक जाते हैं लोग, नहीं होता काम इंसुलेटर और डिस्क पंक्चर होने पर रात भर गायब रहती बिजलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी निर्बाध बिजली आपूर्ति का चाहे जितना भी दावा कर लें, लेकिन लोकल फॉल्ट कंपनी के दावों पर भारी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement