17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया के धमाल में घंटों थिरकती रहीं जोड़ियां

डांडिया के धमाल में घंटों थिरकती रहीं जोड़ियांमारवाड़ी व्यायामशाला में किया गया गरबा दी रात का आयोजनफास्ट व फ्यूजन म्यूजिक की मस्ती में सराबोर रहा मारवाड़ी व्यायामशालावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मस्ती की धमाल, डीजे की धूम व उस पर थिरकते युवाओं के पांव हर तरफ मस्ती की छटा. परंपरागत परिधान में सजे पुरुष-महिलाओं का जत्था. […]

डांडिया के धमाल में घंटों थिरकती रहीं जोड़ियांमारवाड़ी व्यायामशाला में किया गया गरबा दी रात का आयोजनफास्ट व फ्यूजन म्यूजिक की मस्ती में सराबोर रहा मारवाड़ी व्यायामशालावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मस्ती की धमाल, डीजे की धूम व उस पर थिरकते युवाओं के पांव हर तरफ मस्ती की छटा. परंपरागत परिधान में सजे पुरुष-महिलाओं का जत्था. जिधर देखिए, उधर चनिया-चोली, दुपट्टा, धोती-केडिय़ा, धोती-जैकेट, फेंटा. फास्ट व फ्यूजन म्यूजिक की मस्ती में सराबोर डांडिया नृत्य करतीं जोड़ियां. मौका था मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को मारवाड़ी व्यायामशाला में आयोजित गरबा री रात का. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, विकास खंडेलिया, अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व पुरुषोत्तम पोद्दार ने किया. जब डांडिया की मस्ती शुरू हुई तो ऐसा लगा जैसे मारवाड़ी व्यायामशाला में गुजरात उतर आया हो. कोलकाता से आये कलाकारों ने राधा-कृष्ण के रूप में भाव डांडिया प्रस्तुत कर जोड़ियों में उत्साह जगाया. रांची से आये डीजे जॉकी व शर्मा साउंड ने फिल्मी गीतों के धुनों को प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. करीब चार घंटे तक चले उत्सव में एक सौ से अधिक जोड़ियों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया.नृत्य ग्रुप के कलाकारों ने लोगों का मन मोहाडांडिया उत्सव में शामिल मेलोरित ग्रुप के बच्चों ने गूंजे अंगना में शहनाई पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कलाकारों में नंदिनी, आशी, श्रुति, तनीसा व सोफिया काफी देर तक लोगों की तालियां बटोरते रहे. कृशांसी भरतीया एंड ग्रुप ने मरजानी झांझर गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. इसिता, रिशिका व काव्या की प्रस्तुति मुग्ध करने वाली थी. अक्षत स्कैट ग्रुप की ओर से मां दुर्गा के भजनों पर स्कैटिंग डांडिया की प्रस्तुति की गयी. नेहा तनेजा ग्रुप के बच्चों ने मां दुर्गा के भजनों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के आयोजन में आकाश कंदोई, राहुल नाथानी, मीडिया प्रभारी प्रिंसु मोदी, अनिल गोयनका, सौरभ साह, संदीप अग्रवाल, आयुष बंका, मनोज सर्राफ, सूरज अग्रवाल, संजय जगनानी, राजकुमार राजू, संजय अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही………………………………………………………………………………..डांडिया नृत्य से खूब मचाया धमालफोटो दीपकनवरात्र के मौके पर इनर ह्वील क्लब ऑफ लिच्छवी ने भी डांडिया उत्सव का आयोजन किया. चक्कर चौक स्थित अध्यक्षा डॉ मृदुला रानी सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सदस्याओं ने फिल्मी गीतों व भजनों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर जम कर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में आज आयो नवरात्र रे व परदेशिया ये सच है पिया जैसे गीतों पर सदस्या काफी देर तक डांडिया नृत्य प्रस्तुत करती रही. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ मृदुला रानी, डॉ वंदना विजयलक्षमी, मीरा श्रीवास्तव, वंदना प्रियदर्शिनी, मीनू मनोहर, रेखा सिंह, उर्मिला सिंह, खुशबू, मंजूषी द्विवेदी, पिंकी सिंह शामिल रहीं. धन्यवाद ज्ञापन चंचला श्रीवास्तव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें