मीनापुर के 20 गांवो मे पैसा बांटने की आशंकाडीएम ने व्यय संवेदनशील घोषित किया,सेक्टर मजिस्ट्रेट को किया अलर्टमीनापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर मीनापुर के 20 गांवों मे प्रत्याशियों की ओर से पैसा बांटे जाने की आशंका जतायी गयी है. बीडीओ संजय कुमार सिंहा ने बूथों को चिह्नित कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी है. डीएम ने चिह्नित गांवों को व्यय संवेदनशील घोषित कर दिया है. बीडीओ ने छितरपट्टी, बहादुरपुर, खानेजादपुर, छपड़ा मुबारक, घोसौत, टेँगरारी, रानीखैरा, रघई, पानापुर, चैनपुर, महदेईया, धर्मपुर, तुरकी खरारु, मीनापुर सेंटर, पिपरा सेन, वासुदेव छपड़ा, पुरैनिया, तालिमपुर, पैगंबरपुर कस्बा टोली व रामपुर रतन गांवो में प्रत्याशियों की ओर से पैसा बांटने की आशंका जतायी गयी है. इन गांवों मे अंत्यत गरीबी व निरक्षरता के कारण राजनितिक दल लोगो को पैसा बांट सकते है. व्यय प्रेक्षक को इन गांवो पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. है. इस संबध मे सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी सतर्क किया गया है. इन इलाकों के दबंग छवि के लोगो पर विशेष नजर रखा जा रहा है. अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तारमीनापुर. थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव मे 18 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने कारोबारी अशोक राय को दबोच लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मीनापुर के 20 गांवो मे पैसा बांटने की आशंका
मीनापुर के 20 गांवो मे पैसा बांटने की आशंकाडीएम ने व्यय संवेदनशील घोषित किया,सेक्टर मजिस्ट्रेट को किया अलर्टमीनापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर मीनापुर के 20 गांवों मे प्रत्याशियों की ओर से पैसा बांटे जाने की आशंका जतायी गयी है. बीडीओ संजय कुमार सिंहा ने बूथों को चिह्नित कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी है. डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement