मुजफ्फरपुर: डीआरएम एमके अग्रवाल ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शौचालयकर्मी को आरपीएफ के हवाले कर दिया. साथ ही शौचालय कर्मी को दो हजार रुपये जुर्माना भी किया. कारण, शौचालयकर्मी तय रेट से अधिक पैसा ले रहे थे. वहीं स्टॉल के समीप गंदगी देख स्टॉलकर्मी को दो हजार से लेकर पांच हजार तक का जुर्माना किया.
डीआरएम ने स्टॉल संचालक को हिदायत दी कि अगर उसके स्टॉल के आसपास गंदगी रहती है, तो स्टॉल का लाइसेंस रद्द कर देंगे. स्टॉलकर्मी को निर्देश दिया कि उनके सामने रेल लाइन पर अगर गंदगी रहती है, तो उसे भी सफाई वही करेंगे. तीन टिकट क्लर्क पर कार्रवाई का निर्देशडीआरएम ने यूटीएस में निरीक्षण किया.
इस दौरान तीन यूटीएस क्लर्क निशांत रंजन, मो नौशाद, निर्भय शंकर का नेम प्लेट नहीं था. उन्होंने सभी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने ड्यूटी के दौरान सभी को नेम प्लेट लगाने व काउंटर के समीप रखने का निर्देश दिया. माल गोदाम इंचार्ज को पांच हजार जुर्मानाडीआरएम एमके अग्रवाल ने नारायणपुर अनंत स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने माल गोदाम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान माल गोदाम पर गंदगी देख उन्होंने इंचार्ज को फटकार लगायी व पांच हजार जुर्माना करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने माल गोदाम व स्टेशन परिसर पर सफाई रखने व यात्रियों को मिलने वाली सुविधा पर ध्यान देने का बात कही. रेलवे कॉलोनी की सुधरेगी स्थिति डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जाम नाला व कूड़ा देख डीआरएम ने आइओ डब्लू की फटकार लगायी. उन्होंने निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर नाले की सफाई करायें. साथ ही जो भी खामियां हैं, उसे दूर करें. डीआरएम से कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की कि बरसात के बाद बिलिचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं किय गया है. इस कारण महामारी फैल सकती है. ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चला टिकट जांच ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में एसी बोगी में सफर करने वाले व स्लीपर में जनरल टिकट लेकर चलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया. इस दौरान स्टेशन के मेन गेट पर भी खड़ा होकर टिकट जांच अभियान डीआरएम ने चलाया. डीआरएम ने टिकट जांच के दौरान दो दर्जन से अधिक यात्रियों को पकड़ा. सभी को जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया.