मुजफ्फरपुर: सांसद व विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों पर नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए आइजी अभियान ने प्रदेश के सभी एसपी व एसएसपी को उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया है. गत 17 अक्तूबर को पत्र जारी कर सभी जिलों के एसपी को सतर्क किया गया है. पत्र के आलोक में एसएसपी सौरभ […]
मुजफ्फरपुर: सांसद व विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों पर नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए आइजी अभियान ने प्रदेश के सभी एसपी व एसएसपी को उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया है. गत 17 अक्तूबर को पत्र जारी कर सभी जिलों के एसपी को सतर्क किया गया है. पत्र के आलोक में एसएसपी सौरभ कुमार ने एएसपी पूर्वी, डीएसपी पश्चिमी, नगर डीएसपी, सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में सांसद व विधायकों के परिभ्रमण के दौरान सूचना संकलन करते हुए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
एसएसपी ने कहा है कि नक्सली खास कर सत्तारूढ़ दल के नेताओं को लक्षित कर हमला करने की योजना बना रहे हैं. हाल में ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने घात लगा कर कांग्रेस नेताओं पर हमला किया था. इसमें कई लोग मारे गये थे. लोक सभा चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. जनप्रतिनिधि, विधायक व सांसद का क्षेत्र में लगातार दौरा शुरू हो गया है. ऐसी स्थिति में खास कर नक्सल क्षेत्रों में सांसद व विधायकों की सुरक्षा आवश्यक है.
विधायकों को मिल चुकी है धमकी. जिले के कई विधायकों को नक्सली धमकी भी दे चुके हैं. पारू के भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह को चार माह पूर्व ही नक्सलियों ने फोन कर लेवी मांगी थी. राशि नहीं मिलने पर हत्या की धमकी दी गयी है. वहीं, उनके चिमनी पर परचा छोड़ कर कर्मचारी को धमकी दी थी. जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह के सरैया के बखरा स्थित हॉट मिक्सिंग प्लांट पर एक साल पहले नक्सलियों ने हमला कर कर्मियों को बंधक बना लिया था.
साथ ही जेसीबी व हाइवा गाड़ी में आग लगा दी थी. घटना के बाद जिले के सभी विधायकों ने सीएम से मिल कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की थी. उनके निर्देश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसके भारद्वाज ने विधायकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. इसके बाद साहेबगंज विधायक राजू सिंह, कुढ़नी विधायक मनोज कुशवाहा, मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा, कांटी विधायक अजीत कुमार की सुरक्षा बढ़ायी गयी थी. एमएलसी के घर हाउस गार्ड की तैनाती की गयी थी. बता दें कि मीनापुर के विधायक दिनेश कुशवाहा अपने मंत्री काल में नक्सलियों के भय से एक माह तक सर्किट हाउस में रहे थे.