मुजफ्फरपुर: शहर में निकलने वाले कचरे और साफ-सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग तैयार करवा रहा है. यह काम लामेर कंसल्ट व विजन कंपनी कर रही है. कंपनी के अधिकारी सोमवार को निगम कार्यालय में पहुंचे, जहां इन्होंने नगर स्वच्छता कार्यदल की बैठक में प्रस्ताव के बारे में विस्तार से बताया. बैठक में मेयर वर्षा सिंह समेत वार्ड पार्षद व नगर आयुक्त मौजूद थे.
Advertisement
साफ-सफाई के लिए 488 करोड़ का प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर: शहर में निकलने वाले कचरे और साफ-सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग तैयार करवा रहा है. यह काम लामेर कंसल्ट व विजन कंपनी कर रही है. कंपनी के अधिकारी सोमवार को निगम कार्यालय में पहुंचे, जहां इन्होंने नगर स्वच्छता कार्यदल की बैठक में प्रस्ताव के बारे […]
कंपनी के अधिकारियों की ओर से पहले यह बताया गया, अभी शहर की क्या स्थिति है और कैसे इसमें बदलाव लाया जायेगा, जो शहर की जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है, उसके मुताबिक अगले तीस साल तक के लिए होगा.
कंपनी के अधिकारियों ने बताया, 488 करोड़ रुपये खर्च करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है. इसमें शहर के निकलनेवाला कचरे का प्रबंधन व साफ-सफाई की व्यवस्था है.
प्रेजेंटेशन के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने शहर में अभी, सीवरेज, जलापूर्ति, कचरा प्रबंधन, जल निकासी की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा की शहर में वर्तमान क्या स्थिति है. इसके बारे में भी बताया.
बैठक के दौरान कंपनी के सहायक प्रबंधक श्याम कुमार गुप्ता व पर्यावरण विशेषज्ञ रवि राठौर ने बताया कि मार्च 2014 तक डीपीआर पूरा कर केंद्र सरकार को भेज दिया जायेगा. इसके बाद इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जायेगा. ऐसा हो सकता है, दिसंबर 2014 तक केंद्र सरकार इसके लिए पैसा उपलब्ध करा दे. केंद्र की ओर से मदद मिलने के बाद डीपीआर के मुताबिक काम शुरू होगा. अगर ऐसा होता है तो शहर की स्थिति में काफी सुधार आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement