24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जनता के सिंबल पर लड़ूंगी चुनाव: बेबी

अब जनता के सिंबल पर लड़ूंगी चुनाव: बेबी -तीसरे दिन निर्दल उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन -टिकट की चरचा होते ही निकल पड़े आंखों से आंसू फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां विधान सभा सीट से दो दिन लोजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के बाद बुधवार को तीसरे दिन बेबी कुमारी ने निर्दल प्रत्याशी […]

अब जनता के सिंबल पर लड़ूंगी चुनाव: बेबी -तीसरे दिन निर्दल उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन -टिकट की चरचा होते ही निकल पड़े आंखों से आंसू फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां विधान सभा सीट से दो दिन लोजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के बाद बुधवार को तीसरे दिन बेबी कुमारी ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया. टिकट की चरचा होते ही बेबी रो पड़ी. बड़ी मुश्किल से खुद को संभालते हुए बोलीं, राम विलास ने धोखा किया है. अब जनता के सिंबल पर चुनाव लड़ूंगी. बोली कि राम विलास पासवान ने महादलित महिला का अपमान किया है. पहले भाजपा के लिए काम कर रही थी. जब यह सीट एलजेपी के खाते में गयी तो पासवान ने खुद बुलाकर टिकट दिया. उन्हें कल पता चला कि उनका टिकट काट कर पासवान ने अपने दामाद को दे दिया है. बोली कि भाजपा के लिए कार्य की है, अब जीतकर भाजपा को ही समर्थन देंगी. बोचहां में टिकट वितरण को लेकर शुरू हुए असमंजस ने एनडीए गंठबंधन के बड़े नेताओं की भी बेचैनी बढ़ा दी थी. घटक दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के बाद यह सीट लोजपा के खाते में गयी थी. पहले से ही बेबी कुमारी भाजपा के टिकट के लिए दावेदार थी. हालांकि लोजपा के खाते में सीट जाने के बाद भी बेबी की दावेदारी बनी रही. लोजपा ने बेबी को ही उम्मीदवार बनाया. नौ अक्तूबर को बेबी ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया. उसी दिन से यह चर्चा शुरू हो गयी कि बोचहां से बेबी का टिकट काटकर राम विलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु को मैदान में उतारा जा रहा है. इस पर गंठबंधन के घटक दलों के बड़े नेताओं के तरह-तरह के बयान आते रहे. इस बीच 12 अक्तूबर उसने दोबारा नामांकन किया, जबकि 13 अक्तूबर को अनिल कुमार ने लोजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें