मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधनगरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद ताड़ी दुकानों में छापेमारी की. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि ताड़ी दुकान में अवैध शराब व स्पिरिट को लेकर बुधनगरा से लेकर कोठियां तक दो दर्जन से अधिक ताड़ी दुकानों में छापेमारी की गयी.
हालांकि, छापेमारी में किसी भी ताड़ी दुकान से स्पिरिट व अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अभी भी छापेमारी जारी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियास व कथैया में छापेमारी की गयी. छापेमारी में अवैध रूप बिक रही सौ लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब को लेकर चार टीम जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.