17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे सप्ताह में छह दिन प्रभावित रहेगा बैंक

तीसरे सप्ताह में छह दिन प्रभावित रहेगा बैंक- 22, 23 को दुर्गा पूजा, 24 को मुहर्रम व 25 को रविवार की छुट‍्टी – 20 व 21 अक्तूबर को चुनाव के प्रशिक्षण को लेकर काम-काज होगा प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : अक्तूबर माह में तीसरे सप्ताह में 20 अक्तूबर से छह दिन बैंकों में काम-काज प्रभावित रहेगा. 20 […]

तीसरे सप्ताह में छह दिन प्रभावित रहेगा बैंक- 22, 23 को दुर्गा पूजा, 24 को मुहर्रम व 25 को रविवार की छुट‍्टी – 20 व 21 अक्तूबर को चुनाव के प्रशिक्षण को लेकर काम-काज होगा प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : अक्तूबर माह में तीसरे सप्ताह में 20 अक्तूबर से छह दिन बैंकों में काम-काज प्रभावित रहेगा. 20 व 21 अक्तूबर को चुनाव ड‍्यूटी में लगे बैंकरों का प्रशिक्षण है. वहीं 22 व 23 को दुर्गापूजा, 24 को मुहर्रम व 25 को रविवार की छुट‍्टी रहेगी. ऐसे में चार दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेगा. तो ऐसे आम लागाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं इसका व्यापार पर असर पड़ेगा. चुनाव को लेकर पहले से ही व्यापार प्रभावित है. चुनाव को लेकर 50 हजार से अधिक नकदी को लेकर पहले से ही व्यापारियों को परेशानी हो रही है. शहरा, दीपावली व छठ को लेकर व्यापारियों की तैयारी एक माह पहले से ही शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति में अब व्यापारियों को और परेशानी बढ़ जायेगी. लगातार बंदी को लेकर एटीएम में भी कैश लोडिंग नहीं होगी. दशहरा का मेला तीन दिनों का होता है. ऐसे में घुमने निकले लोगों को एटीएम से निराशा हाथ लगेगी. चौथे सप्ताह में भी होगी परेशानीतीसरे सप्ताह के बाद चौथे सप्ताह में चुनाव की तैयारी चरम पर होगी. एक नवंबर को चुनाव होना है. इससे पूर्व ही बैंकरों को प्रतिनियुक्त स्थल पर पहले पहुंचना होता है. वहीं चुनाव ड‍्यूटी में जाने से पूर्व भी चुनाव में लगे कर्मियों काे प्रशिक्षण दिया जाता है. ऐसे में चौथे सप्ताह में भी तीन से चार दिन बैंकों में काम काज प्रभावित रहेगा.बयान- आधुनिक बैंकिंग के तहत बैंकिंग सेवा उपलब्ध है. अब एसएमएस, मोबाइल, नेट, एटीएम के माध्यम से बैंकिंग हो रही है. वहीं कैश जमा करने के लिए बैंकों की ओर से जगह-जगह कैश डिपोजिट मशीन लगाये जा रहे हैं. व्यवसायी व आम जनता इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. —- मृत्युंजय मिश्रा, संयुक्त सचिव एआइबीओए बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें