27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये रहे खास उम्मीदवार-

ये रहे खास उम्मीदवार- विधान सभा क्षेत्र- मीनापुर प्रत्याशी का नाम- राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव पार्टी- राजद बैंक बैलेंस- 19,500 रुपये नकद- 55,000 रुपये कुल संपत्ति- 82,17,500 रुपये जमीन- दो एकड़ एक डिसमिल कृषि योग्य व 10 डिसमिल गैर कृषि योग्य पत्नी के नाम संपत्ति- 5,35,000 रुपये वाहन- स्कॉर्पियोहथियार-बंदूक व राइफल आपराधिक मामले- चार […]

ये रहे खास उम्मीदवार- विधान सभा क्षेत्र- मीनापुर प्रत्याशी का नाम- राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव पार्टी- राजद बैंक बैलेंस- 19,500 रुपये नकद- 55,000 रुपये कुल संपत्ति- 82,17,500 रुपये जमीन- दो एकड़ एक डिसमिल कृषि योग्य व 10 डिसमिल गैर कृषि योग्य पत्नी के नाम संपत्ति- 5,35,000 रुपये वाहन- स्कॉर्पियोहथियार-बंदूक व राइफल आपराधिक मामले- चार ——– विधान सभा क्षेत्र- मीनापुर प्रत्याशी का नाम- अजय कुमार पार्टी- भाजपा बैंक बैलेंस- 39,779 रुपये नकद-40,000 रुपये कुल संपत्ति- 1,12,64,134 रुपये जमीन- दाे एकड़ कृषि योग्य व एक एकड़ 68 डिसमिल गैर कृषि योग्य पत्नी के नाम संपत्ति- 1,74,497 रुपये वाहन- शून्य हथियार- शून्य आपराधिक मामले- शून्य ——–विधान सभा क्षेत्र- बरुराज प्रत्याशी का नाम- अरुण कुमार सिंह पार्टी- भाजपा बैंक बैलेंस- 39,463 रुपये नकद- 4,95,000 रुपये कुल संपत्ति- 3,12,74,743 रुपये जमीन- 583 डिसमिल कृषि योग्यपत्नी के नाम संपत्ति- 1,94,34,323 रुपये वाहन- मारुति कार हथियार- पिस्टल व बंदूक आपराधिक मामले- एक ——–विधान सभा क्षेत्र- मुजफ्फरपुर प्रत्याशी का नाम- सैयद माजीद हुसैन पार्टी- सपा बैंक बैलेंस- 17,41,185 रुपये नकद- 1,50,000 रुपये कुल संपत्ति- 2,23,65,185 रुपये जमीन- 68.85 डिसमिल कृषि योग्य, 34200 वर्ग फुट आवासीय पत्नी के नाम संपत्ति- 9,01,844 रुपये वाहन- शून्य हथियार- पिस्टल आपराधिक मामले- शून्य ——–विधान सभा क्षेत्र- गायघाट प्रत्याशी का नाम- रघुनंदन प्रसाद सिंह पार्टी- निर्दल बैंक बैलेंस- 4,00,000 रुपये नकद- 25,000 रुपये कुल संपत्ति- 60,02,000 रुपये जमीन- 10 एकड़ कृषि योग्य, 2500 वर्गफीट आवासीय पत्नी के नाम संपत्ति- 81,000 रुपये के जेवर वाहन- शून्य हथियार- शून्य आपराधिक मामले-शून्य ——–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें